Advertisement
थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट
मांझा. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे- छपरा रेलखंड पर छपरा से थावे आ रही सवारी गाड़ी में दिन में ही अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. तीन दर्जन से अधिक यात्रियों को मारपीट कर लाखों रुपये का समान लूट लिये. इस घटना में मांझा के भी कई यात्री शामिल थे. पीड़ितों ने थावे जीआरपी […]
मांझा. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे- छपरा रेलखंड पर छपरा से थावे आ रही सवारी गाड़ी में दिन में ही अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. तीन दर्जन से अधिक यात्रियों को मारपीट कर लाखों रुपये का समान लूट लिये. इस घटना में मांझा के भी कई यात्री शामिल थे. पीड़ितों ने थावे जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी है. जीआरपी की तरफ से मामले की जांच की जा रही है. ट्रेन से आ रहे मांझा थाने के बहोरा हाता के निवासी विनोद कुमार पंडित ने घटना के संबंध में बताया कि छपरा से थावे आ रही ट्रेन संख्या 52280 में छपरा से ट्रेन चलते ही एक दर्जन से अधिक अपराधी बैठे हुए थे, जो खैरा स्टेशन के पहुंचने से पहले पूरे डब्बे में सवार दर्जनों यात्रियों की मोबाइल घड़ी, नकद, जेवर, चेन, अंगूठी आदि लूट लिये और चलते बने. मांझा की ही महिला संध्या देवी ने बताया कि लुटेरों ने पंद्रह से बीस मिनट में सबको लूट कर भाग निकले. पीड़ितों ने थावे पहुंच कर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराने को प्रयास किया, तो उन्हें लोकल थाने में कांड दर्ज कराने की सलाह देकर लौटा दी गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल आरंभ की है. इस घटना से यात्रियों में खासा आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement