क्रोएशिया और तुर्की को टिकट, नीदरलैंड बाहरपेरिस. क्रोएशिया और तुर्की ने यूरो 2016 के लिए क्वालीफाइ कर लिया है, लेकिन पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनानेवाला नीदरलैंड बाहर हो गया है. नीदरलैंड को ग्रुप ए में तीसरा स्थान हासिल करने और अगले महीने के प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए पहले से ही क्वालिफाइ कर चुके चेक गणराज्य को हराने की जरूरत थी और साथ ही उसे क्वालिफाइ कर चुकी एक अन्य टीम आइसलैंड के हाथों तुर्की की हार की दुआ भी करनी थी. लेकिन आखिर में ऐसा कुछ नहीं हुआ. एम्सटर्डम में खेले गये मैच में 1988 का यूरोपीय चैंपियन नीदरलैंड को चेक गणराज्य ने 3-2 से हराया, जबकि तुर्की ने आइसलैंड पर 1-0 से जीत दर्ज की. इस तरह से नीदरलैंड 2002 विश्व कप के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइ करने में नाकाम रहा. इससे पहले वह 1984 में यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पाया था. इस बीच क्रोएशिया ने ग्रुप एच में माल्टा को 1-0 से हरा कर यूरो 2016 के लिए क्वालिफाइ किया. नॉर्वे दिन के शुरू में क्रोएशिया से दो अंक आगे था, लेकिन उसे रोम में इटली के हाथों 2-1 से हार झेलनी पड़ी. इटली पहले ही क्वालिफाइ कर चुका है.
BREAKING NEWS
क्रोएशिया और तुर्की को टिकट, नीदरलैंड बाहर
क्रोएशिया और तुर्की को टिकट, नीदरलैंड बाहरपेरिस. क्रोएशिया और तुर्की ने यूरो 2016 के लिए क्वालीफाइ कर लिया है, लेकिन पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनानेवाला नीदरलैंड बाहर हो गया है. नीदरलैंड को ग्रुप ए में तीसरा स्थान हासिल करने और अगले महीने के प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement