पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाध्न विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू–नीतीश अपनी थेथरोलोजी को विकास का आईडयोलॉजी बनाना चाहते हैं,
जिसे बिहार की जनता कभी बरदास्त नही करेगी. ज्यों–ज्यों मतदान के समय नजदीक आ रहा है, बिहार के मतदाता एनडीए की सरकार बनाने के संकल्प को मजबुती प्रदान कर रही है.
आज प्रधानमंत्री के चार सभाओं के बाद बिहार में एनडीए सरकार के पक्ष में तुफान नहीं आंधी चल रही है. लालू–नीतीश बिहार को विकास नही विनास की ओर ले जाना चाह रहे हैं,
जिसे एनडीए कभी पुरा नही होने देगी. श्री कुशवाहा चुनावी सभा में निकलने के पूर्व पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की धरती हमेशा से क्रांतिकारियों की रही है. स्वतंत्रता का आंदोलन हो, जेपी का छात्र आंदोलन राष्ट्र और बिहार के विकास के लिए कुर्बानी देने में सबसे आगे रहा है. बिहार की जनता कुर्बानी देने वालों के शहादत को कभी बेकार नही जाने दी है.