अब डिजिटल पेन से होगी कॉपियों की जांच पहल . सीबीएसइ ने छात्रों की शिकायत के बाद लिया निर्णय मूल्यांकन में वीक्षकों पर नहीं उठेगा उंगलीलोगो लगाएं-संवाददाता, गोपालगंजउत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं गणना में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने डिजिटल पेन से कॉपियों की जांंच करने का निर्णय लिया है. आइसीएसइ के बाद अब सीबीएसइ में यह प्रयोग के तौर पर शुरू किया जा रहा है. अगर यह प्रयोग सफल हुआ, तो सत्र 2016-17 से 10वीं-12वीं सहित सभी परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में इसी पेन का उपयोग किया जायेगा.ऐसे बनायी गयी योजना मालूम हो कि सामान्य तौर पर सीबीएसइ, स्टेट शिक्षा बोर्ड विश्वविद्यालय और कॉलेज में विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच साधारण जेल या बॉल पेन से होती है. परीक्षकों को वर्क लोड होने के कारण कभी-कभी वह कॉपियों की जांच पर सवाल उठने लगते हैं. अंक गणना में त्रुटि और अन्य शिकायतें मिलती हैं. बाद में पुनर्मूल्यांकन करने की नौबत भी आ जाती है. बेवजह रिजल्ट के प्रकाशन में देर होती है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए सीबीएसइ ने डिजिटल पेन से कॉपियों की जांच कराने की योजना बनायी है. सीबीएसइ ने बीते वर्ष दसवीं की कॉपियां ऑनलाइन जांच करवायी थी. इसके तहत कॉपियों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में तब्दील कर 100 से 150 कंप्यूटर लगा कर इनकी जांच करायी गयी. इसके चलते 10वीं का नतीजा 12वीं से पहले घोषित हुआ.चुनिंदा कॉपियों की होगी जांच डिजिटल पेन से कॉपिया जांच वाने के लिए पटना, अजमेर, नयी दिल्ली, इलाहाबाद, चेन्नई सहित सभी रीजन में विद्यार्थियों की चुनिंदा कॉपियां जांची जायेगी. जांच कार्य में सहूलियत अथवा समस्याओं पर परीक्षकों से फीडबैक लिया जायेगा. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. फीडबैक ठीक रहा, तो सीबीएसइ सभी परीक्षाओं की कॉपियां डिजिटल पेन से ही जांच करवायेगा. डाॅ बीएस मिश्रा, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज
अब डिजिटल पेन से होगी कॉपियों की जांच
अब डिजिटल पेन से होगी कॉपियों की जांच पहल . सीबीएसइ ने छात्रों की शिकायत के बाद लिया निर्णय मूल्यांकन में वीक्षकों पर नहीं उठेगा उंगलीलोगो लगाएं-संवाददाता, गोपालगंजउत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं गणना में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने डिजिटल पेन से कॉपियों की जांंच करने का निर्णय लिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement