18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरेंद्र चौधरी बने नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद

11 मतों से हारे मुन्ना राज गोपालगंज : मंगलवार को नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद के लिए कराने गये चुनाव में हरेंद्र चौधरी उपमुख्य पार्षद का ताज पाने में सफल रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच कराये गये मतदान में हरेंद्र चौधरी ने मुन्ना राज काे 11 मतों से शिकस्त दे दी. गौरतलब है कि उपमुख्य […]

11 मतों से हारे मुन्ना राज

गोपालगंज : मंगलवार को नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद के लिए कराने गये चुनाव में हरेंद्र चौधरी उपमुख्य पार्षद का ताज पाने में सफल रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच कराये गये मतदान में हरेंद्र चौधरी ने मुन्ना राज काे 11 मतों से शिकस्त दे दी.
गौरतलब है कि उपमुख्य पार्षद की खाली पड़ी कुरसी के लिए आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चुनावी प्रक्रिया पूरी की गयी है. यहां मुकाबला वार्ड नवंबर आठ के वार्ड पार्षद हरेंद्र चौधरी तथा वार्ड न.22 के वार्ड पार्षद मुन्ना राज के बीच था.
28 वार्ड पार्षदों वाले नगर पर्षद में उपमुख्य पार्षद के लिए कराये गये चुनाव मे कुल 27 वार्ड पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 27 मतों में हरेंद्र चौधरी को 19 मत तथा मुन्ना राज को आठ मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र प्रदान किया.
साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. निर्वाची पदाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश ने भी चुनावी प्रक्रिया में अहम भूमिका निभायी.
11 माह से खाली था पद : नप के उपमुख्य पार्षद की कुरसी दिसंबर, 2014 से खाली थी. वर्ष 2014 में मुख्य पार्षद के लिए हुए चुनाव में तत्कालीन उपमुख्य पार्षद संजु देवी मुख्य पार्षद बनीं. तब से यह पद रिक्त था. इस पद को लेकर अटकलों पर मंगलवार को हुए चुनाव के साथ ही विराम लग गया.
एक नजर में चुनाव परिणाम (उपमुख्य पार्षद)
हरेंद्र चौधरी – 19 मत
मुन्ना राज – 8 मत
कुल मत – 28
डाले गये मतों की संख्या – 27
पद रिक्त की अवधि – 14 दिसंबर, 2014

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें