यूपी के बॉर्डर तक ट्रकों की लगी कतार
जाम से आम यात्रियों को हो रही परेशानी
कुचायकोट : इस्ट एवं वेस्ट कोरिडोर पर बलथरी स्थित सामेकित जांच चौकी पर ट्रकों के जाम लगने से महाजाम लग गया है. यूपी के बॉर्डर तक ट्रकों की कतार लगी हुई है.
जाम से आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह जाम एक दिन का नहीं बल्कि आये दिन लग रहा है.
इसके पीछे कई कारण बताया जा रहा. बलथरी चेक पोस्ट पर परिवहन, सेल टैक्स, वन विभाग, खनन विभाग तथा उत्पाद विभाग की अलग-अलग बैरियर है, जहां कागजात को पास कराना होता है.
ऐसी स्थिति में डीएम राहुल कुमार के द्वारा बरती जा रही निगरानी के कारण काफी धीरे – धीरे वाहनों की जांच चल रही है. रात में यहां माफियाओं के द्वारा सैकड़ों की संख्या में ट्रकों को पार कराया जाता है. दिन भर ट्रकों की कतार रात होने का इंतजार करती है.
इसके कारण लोगों को आने – जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. खास कर लग्जरी वाहनों से यात्रा करनेवालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गोपालगंज से गोरखपुर आने-जानेवाली बसों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम कब तक चलेगा किसी के पास जवाब नहीं है.