बलभद्र पूजनोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब
Advertisement
भगवान बलभद्र की पूजा कर मांगी खुशहाली
बलभद्र पूजनोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब यूपी और सीमावर्ती इलाके से भी पहुंचे श्रद्धालु गोपालगंज : कलवार समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा रविवार को धूमधाम से की गयी. शहर के सिनेमा रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित पूजा समारोह में जिले भर से श्रद्धालु शामिल हुए. सुबह आठ बजे भगवान बलभद्र […]
यूपी और सीमावर्ती इलाके से भी पहुंचे श्रद्धालु
गोपालगंज : कलवार समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा रविवार को धूमधाम से की गयी. शहर के सिनेमा रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित पूजा समारोह में जिले भर से श्रद्धालु शामिल हुए.
सुबह आठ बजे भगवान बलभद्र की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. पूजा – अर्चना के लिए देर शाम तक श्रद्धालु पहुंचते रहे. अपने कुल देवता की पूजा कर भक्तों ने परिवार की खुशहाली और देश की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा.
श्रद्धालुओं भीड़ को देखते हुए इस बार पूजा समिति की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी थी. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था थी. महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया गया था.
पूजा समिति की मानें, तो इस बार यूपी और जिले के सीमावर्ती इलाके से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. सोमवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस मौके पर पूजा समिति के मोहन प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, किशोरी लाल, जयहिंद प्रसाद, बिट्टू, भोला प्रसाद, जगत नारायण, राजू गुप्ता, धनंजय सत्यदेवा, अजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनीष कुमार, शंभु, प्रेम, रामानंद प्रसाद आदि श्रद्धालु शामिल थे.
भंडारे के साथ प्रीतिभोज का भी आयोजन : बलभद्र पूजनोत्सव समारोह में दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी थी. पूजा स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया था, वहीं सुबह 11 बजे से ही प्रीतिभोज का आयोजन शुरू किया गया. देर शाम तक भोज चलता रहा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
अतिथियों को किया गया सम्मानित : बलभद्र पूजा समिति की ओर से कलवार समाज के अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया गया. भगवान बलभद्र के प्रतीक चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. पूजा समिति के मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बलभद्र पूजा समिति हर वर्ष अपने वरिष्ठ अतिथियों को सम्मानित करने की परंपरा निभाते चली आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement