हथुआ : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाना अनुमंडल प्रशासन का पहला लक्ष्य है. इसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर भी प्रशासन कृत संकल्पित है.
इसके लिए तमाम आवश्यक उपाय किये जा रहे है. उक्त बातें हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही.एसडीओ ने कहा कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए एक अक्टूबर को जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मीरगंज नगर में एक दौड़ का आयोजन किया गया है.
जिसमें सभी अधिकारी व आम जनता शामिल होंगे. दौड़ जयप्रकाश चौक से शुरु होकर मीरगंज के हथुआ मोड़ पर समाप्त होगी. एसडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि हथुआ विधान सभा क्षेत्र में चार सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.