11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य

हथुआ : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाना अनुमंडल प्रशासन का पहला लक्ष्य है. इसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर भी प्रशासन कृत संकल्पित है. इसके लिए तमाम आवश्यक उपाय किये जा रहे है. उक्त बातें हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस […]

हथुआ : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाना अनुमंडल प्रशासन का पहला लक्ष्य है. इसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर भी प्रशासन कृत संकल्पित है.

इसके लिए तमाम आवश्यक उपाय किये जा रहे है. उक्त बातें हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही.एसडीओ ने कहा कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए एक अक्टूबर को जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मीरगंज नगर में एक दौड़ का आयोजन किया गया है.

जिसमें सभी अधिकारी व आम जनता शामिल होंगे. दौड़ जयप्रकाश चौक से शुरु होकर मीरगंज के हथुआ मोड़ पर समाप्त होगी. एसडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि हथुआ विधान सभा क्षेत्र में चार सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.

जिसमें हथुआ बीडीओ राजेश कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी सहित फुलवरिया व उचकागांव के बीडीओ शामिल है. इसके अलावा 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में 210 भवनों में 267 मतदान केन्द्र बनाए गये है. जहां 1 लाख 39 हजार 801 पुरुष मतदाता,1 लाख 32 हजार 366 महिला मतदाता व 7 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है. एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में हेल्प लाइन नंबर 06150-231294 चालू किया गया है. जिस पर कोई भी नागरिक चुनाव संबंधित जानकारी,समस्या,शिकायत,सुझाव दे सकता है.
मौके पर डीसीएलआर सह भोरे विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी नुरुल एन,अनुुमंडल अवर निर्वाची पदाधिकारी अखलाख अंसारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें