Advertisement
40 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा
शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल गोपालगंज : निगरानी की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एक दिन में 11 शिक्षकों ने इस्तीफा […]
शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल
गोपालगंज : निगरानी की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एक दिन में 11 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इनमें डीइओ कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की पत्नी तथा दूसरे लिपिक की बहन भी शामिल हैं.
शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शामिल बाबुओं की भी पोल खुलने लगी है. निगरानी ने भी माना है कि नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग से तार जुड़ा हुआ है. निगरानी ने इस्तीफा देनेवाले शिक्षकों की कुंडली तैयार कर विभाग को सोमवार को सौंप दी. पटना में शिक्षक नियोजन की जांच से जुड़ी बैठक में यह सूची सौंपी गयी है. निगरानी अब शिक्षा विभाग से जुड़े बाबुओं और अधिकारियों की गोपनीय कुंडली तैयार करने में जुट गयी है.
डीइओ कार्यालय में उपलब्ध सीडी संदेह के घेरे में : डीइओ कार्यालय में टीइटी पास अभ्यर्थियों की शिक्षा विभाग की तरफ से उपलब्ध करायी गयी सीडी भी संदेह के घेरे में आ गयी है.
जानकार सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने टीइटी पास करनेवाले अभ्यर्थियों की सीडी स्टेट लेवल की बैठक में पटना में राज्य के सभी डीइओ को सौंपी गयी थी. डीइओ कार्यालय में सीडी को बाबू के जिम्मे दे दिया गया था, जहां से सीडी बदल देने की बात कही जा रही है. जिस सीडी के आधार पर टीइटी अभ्यर्थियों का सत्यापन हुआ, उस पर संदेह खड़ा हो गया है. निगरानी टीम को भी पटना से शिक्षा विभाग ने ही ओरिजनल सीडी टीइटी अभ्यर्थियों का उपलब्ध करायी, जिसमें स्पष्ट हो गया है कि डीइओ कार्यालय से सत्यापित सूची में कई शिक्षकों के नाम निगरानी की सीडी में नहीं हैं. सीडी में नाम नहीं मिलने से वैसे अभ्यर्थियों को फर्जी मान कर निगरानी की टीम कार्रवाई में जुटी है.
कहते हैं अधिकारी
किसने शिक्षक इस्तीफा दिया इसकी जानकारी मुङो नहीं है और न ही किसी ने मुङो जानकारी दी है. कौन बाबू के रि
श्तेदार शिक्षक हैं ये मुङो नहीं पता. निगरानी जांच करनेवाले बतायेंगे.
अशोक कुमार, डीइओ
फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी
पटना हाइकोर्ट ने फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों को राहत देते हुए 29 जुलाई तक इस्तीफा देने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी.
यह तिथि समाप्त हो चुकी है. अब कार्रवाई की बारी है. जिन शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी है, उनकी कुंडली भी निगरानी की टीम ने तैयार कर ली है. जल्द ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई तेज कर दी जायेगी. सूत्रों की मानें, तो अब भी सैकड़ों फर्जी टीइटी के आधार पर डीइओ कार्यालय से सत्यापित कराने के बाद शिक्षक कार्यरत हैं. जांच में जुटे अधिकारियों का मानना है कि निगरानी को प्राप्त सीडी में जिन अभ्यर्थी का नाम नहीं है, उन्हें फर्जी मान कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement