संवाददाता, मीरगंज
मीरगंज नगर के वार्ड नं चार के जानकी नगर में एक और डेंगू के मरीज मिलने के समाचार से डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या आधा दर्जन से पार कर गयी है. डेंगू पीड़ित मरीज का नाम सोनू कुमार है. इस बीच स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ और लोग भी डेंगू की चपेट में आये हैं, जिनका इलाज प्रदेश से बाहर होने के कारण सूचना नहीं मिल पा रही है. बहरहाल लगातार डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या से घबराये नगर प्रशासन ने फॉगिंग का काम वार्ड नं चार से शुरू करने का दावा किया है. स्थानीय वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी ने बताया कि फॉगिंग का काम शुरू करवाया गया है.