-एमडीएम डीपीओ ने की डीइओ को अनुशंसा संवाददाता, गोपालगंजविभागीय निर्देश के आलोक में 10 जुलाई से 10 अगस्त के बीच विद्यालयों में एमडीएम को लेकर जांच अभियान शुरू हैं. शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित कर्मी इस की जांच में लगे हुए हैं.क्या करनी हैं जांच किचेन की सफाई, गुणवत्ता पूर्ण भोजन, खाद्य सामानों का सही रख-रखाव , मीनू के अनुसार भोजन आदि.जांच के दौरान पायी गयी अनियमितता चल रहे जांच के दौरान अब तक जिले के 18 विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना एमडीएम के तहत गड़बड़ी पायी गयी है. एमडीएम डीपीओ ने संबंधित नियमानुसार कार्रवाई के लिये डीइओ को अनुशंसा की हैं.प्रखंड गड़बड़ी वाले विद्यालयों की संख्या थावे 2बैकुंठपुर 5हथुआ 2कटेया 2कुचायकोट 5मंाझा 2योग 18क्या कहते हैं अधिकारी” विद्यालयों में एमडीएम को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी व अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी . निर्देश के आलोक में हीं सभी एमडीएम के तहत कार्य करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया जा चुका है. गुणवत्ता पूर्व भोजन, साफ, सफाई के अलावा प्रधानाध्यापक को बच्चों को भोजन देने के पहले खुद चखना होगा. गड़बड़ी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. अब्दुस सलाम अंसारी, एमडीएम डीपीओ, गोपालगंज
BREAKING NEWS
18 प्रधानाध्यापकों पर होगी नियमानुसार कार्रवाई
-एमडीएम डीपीओ ने की डीइओ को अनुशंसा संवाददाता, गोपालगंजविभागीय निर्देश के आलोक में 10 जुलाई से 10 अगस्त के बीच विद्यालयों में एमडीएम को लेकर जांच अभियान शुरू हैं. शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित कर्मी इस की जांच में लगे हुए हैं.क्या करनी हैं जांच किचेन की सफाई, गुणवत्ता पूर्ण भोजन, खाद्य सामानों का सही रख-रखाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement