एक युवती किसी तरह भाग कर घर पहुंचीपुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछसंवाददाता, थावेइश्क की जाल में फंसा कर थावे मंदिर से तीन युवतियों को लेकर भागनेवाले युवकों ने उन्हें गोरखपुर में ले जाकर बेच दिया. गोरखपुर मंे बेची गयी युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जाना लगा. इस बीच एक युवती रविवार को भाग कर अपने घर पहुंची. घर पहुंचते ही उसने सनसनीखेज खुलासा किया. इस कांड में संलिप्त थावे शिव स्थान के रंजय मांझी को पुलिस ने हिरासत मंे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले को खंगालने में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक माह पहले थावे मंदिर में दर्शन का बहाना कर घर से निकली गवंदरी गांव की दो लड़कियां तथा चनावे गांव की एक लड़की तीनों एक साथ मंदिर पहुंची तथा अपने-अपने आशिक के साथ भाग गयी. सभी आशिकों ने गोरखपुर ले जाकर दो सप्ताह तक मौज मस्ती की. जब पैसा खत्म हो गया तो तीनों लड़कियों को मानव व्यापार करनेवाले रैकेट के हाथों बेच दिया. तभी चनावे गांव की लड़की मौका पाकर शनिवार की रात गोरखपुर से भाग निकली. थावे स्टेशन पहुंच कर घटना की सूचना परिजनों को दी. उधर इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
प्रेम में फंसा कर गोरखपुर मंे बेची गयीं तीन युवतियां
एक युवती किसी तरह भाग कर घर पहुंचीपुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछसंवाददाता, थावेइश्क की जाल में फंसा कर थावे मंदिर से तीन युवतियों को लेकर भागनेवाले युवकों ने उन्हें गोरखपुर में ले जाकर बेच दिया. गोरखपुर मंे बेची गयी युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जाना लगा. इस बीच एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement