Advertisement
अपनी जान जोखिम में डाल स्कूल जा रहे छात्र
खटारा स्कूल वाहनों पर कसेगा शिकंजा स्कूली वाहन अनफिट मिले तो पुलिस चलायेगी डंडा गोपालगंज : बच्चों को स्कूल से लाने एवं ले जाने वाली बसें फिट न हों, तो इनके संचालक फिट करा लें. यदि नहीं कराया गया और पकड़े गये तो कार्रवाई तय है. क्योंकि पुलिस किसी भी दिन से चेकिंग अभियान शुरू […]
खटारा स्कूल वाहनों पर कसेगा शिकंजा
स्कूली वाहन अनफिट मिले तो पुलिस चलायेगी डंडा
गोपालगंज : बच्चों को स्कूल से लाने एवं ले जाने वाली बसें फिट न हों, तो इनके संचालक फिट करा लें. यदि नहीं कराया गया और पकड़े गये तो कार्रवाई तय है. क्योंकि पुलिस किसी भी दिन से चेकिंग अभियान शुरू कर सकती है. जिले में स्कूलों के कुल 140 बसें व अन्य वाहन दौड़ रहे हैं.
गुरु वार को एसपी अनिल कुमार सिंह ने आरटीओ व प्रवर्तन से स्कूल वाहनों की जांच कराने को कहा है. स्कूली बच्चों को घरों से स्कूल लाने एवं ले जानेवाली बसें फिट हैं, या नहीं.
यातायात का अनुपालन हो रहा है या नहीं. बसों की चेकिंग विभागीय स्तर पर की गयी है या नहीं. जैसे कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की गयी है. सूत्र बताते हैं कि गत सोमवार को सीबीएसइ स्कूल के पिकअप वैन जब एमएलसी के वाहन में टकराया, तो महज संयोग था कि एमएलसी की गाड़ी काफी धीरे चल रही थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुई.
उसके बाद पुलिस स्कूल वाहनों को लेकर गंभीर हो गयी है.अब अधिकारियों की रिपोर्ट आते ही पुलिस अभियान को तेजी से चलाने के मूड में है. मामले पर एसपी का कहना था कि सूचना मिली है कि स्कूलों की बसें बड़ी संख्या में अनफिट हैं , जो सड़कों पर दौड़ती रहती है. जल्द ही चेकिंग अभियान चला कर इन वाहनों पर रोक लगायी जायेगी.
परिवहन विभाग करेगा जांच
आरटीओ ने विद्यालय के प्रबंधकों एवं मालिकों को बसों को फिटनेस कराने की नोटिस देने की तैयारी में है.नोटिस के साथ ही जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. स्कूली वाहनों के चालकों की विशेष जांच की जानी है. जांच में फिटनेस प्रमाणपत्र न मिला, तो वाहन को खड़ा करा दिया जायेगा.
दिवाकर झा,डीटीओ ,गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement