21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटालों की सरकार बनी है भाजपा

जदयू के सम्मेलन में चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में फूंकी गयी जान महम्मदपुर/मांझा : भाजपा की सरकार घोटालों की सरकार बन कर रह गयी है. भाजपा की सरकार जिन राज्यों में है, वहां प्रतिदिन घोटाला-दर-घोटाला उजागर हो रहा है. मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला हो या महाराष्ट्र का घोटाला, इन घोटालों ने भाजपा के चेहरे […]

जदयू के सम्मेलन में चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में फूंकी गयी जान
महम्मदपुर/मांझा : भाजपा की सरकार घोटालों की सरकार बन कर रह गयी है. भाजपा की सरकार जिन राज्यों में है, वहां प्रतिदिन घोटाला-दर-घोटाला उजागर हो रहा है. मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला हो या महाराष्ट्र का घोटाला, इन घोटालों ने भाजपा के चेहरे से नकाब हटा दिया है.
महम्मदपुर में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में 10 वर्षो की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ. 10 वर्षो में भारत सरकार के विकास रेट से अधिक विकास बिहार में हुआ. नीतीश कुमार की सरकार के पहले देश-दुनिया में बिहारी होना शर्म की बात होती थी. आज बिहारी होना गर्व की बात है.
बिहारियों को पूरे देश में सम्मान दिलाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. तब चारों तरफ सड़क और तालाब में कोई अंतर नहीं था. सड़क कहां है किसी को पता नहीं चलता था. आज सड़क पर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. सड़कों को चलने के लायक बनाया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि सात महीने में देश की सूरत बदल देंगे.
चुनाव जीतने के साथ ही मोदी जी का सुर बदल गया. अब 25 साल में देश की तसवीर बदलने की बात कह रहे हैं. मोदी पर प्रहार करते हुए जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद ने कहा कि आज सीमा पर आये दिन हमारे जवान मारे जा रहे हैं. मोदी जी का कहां है 56 इंच का सीना. पाकिस्तान में जाकर मोदी ने पूरे देश को शर्मसार करने का काम किया है.
काला धन पर देश के साथ धोखा
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि काला धन पर देश के साथ धोखा हुआ.
भाजपा ने देश की जनता को उल्लू बना कर ठगने का काम किया. मोदी जी चुनावी भाषणों में काला धन पर बोलते हुए प्रत्येक गरीबों के खाते में 10-15 लाख रुपये ऐसे ही आ जाने की बात कहते थे. देश के किस गरीब के खाते में पैसा आया मोदी जी बताएं.
कार्यकर्ताओं को दी गयी नसीहत
जदयू के कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ विधानसभा चुनाव में एक – एक मतदाता से मिल कर बिहार सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की गयी.
भाजपा के द्वारा की गयी वादाखिलाफी की भी जनता के बीच चर्चा हो. कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख उदय बहादुर सिंह, अभय पांडेय, बाबर अली, मुन्ना खा, शारदा राम, अनिरुद्ध सिंह, भरत दास, त्रिलोकी प्रसाद, कमरूद्दीन, प्रिंस कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सदानंद सिंह ने की, जबकि संचालन सुजेश पांडेय ने किया.
सीएम के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन
गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गोपालगंज आगमन की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीएम कृष्ण मोहन ने सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं की बैठक बुलायी बैठक के दौरान उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिये गये.
डीएम ने सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि वे अपने विभाग की पूर्ण योजनाओं की सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराएं. वहीं, कई विभागों से यह भी कहा गया कि वे अपने विभागों की नयी योजनाओं की सूची तैयार करें. नयी योजना की प्राक्कलन राशि के साथ सूची मुहैया कराएं,ताकि मुख्यमंत्री सचिवालय को सूची सौंपी जा सके.
मुख्यमंत्री के जुलाई के अंतिम सप्ताह व अगस्त के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है. इसको लेकर पूर्ण योजनाओं के उद्घाटन एवं नयी योजनाओं के शिलान्यास को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि योजना की सूची भेजने के बाद उद्घाटन और शिलान्यास की मंजूरी मिलेगी.
बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, नगर पर्षद, डूडा, ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें