18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर चौक: सकरी सड़कों से गुजरते है लोग

-वर्षांे से कायम है अवैध स्टैंड-सड़क का 75 फीसदी हिस्सा बना है पार्किंग वेंडर स्थल -यहां कभी नहीं पड़ी प्रशासन की नजर फोटो नं-33संवाददाता, गोपालगंजशहर का आत -पुराना चौक आंबेडकर चौक से गुजरने वाली सड़के गली बन गया है यह सड़क. नतीजतन पूरे दिन यहां जाम का नजारा बना रहरता है. हॉस्पिटल गेट के पश्चिम […]

-वर्षांे से कायम है अवैध स्टैंड-सड़क का 75 फीसदी हिस्सा बना है पार्किंग वेंडर स्थल -यहां कभी नहीं पड़ी प्रशासन की नजर फोटो नं-33संवाददाता, गोपालगंजशहर का आत -पुराना चौक आंबेडकर चौक से गुजरने वाली सड़के गली बन गया है यह सड़क. नतीजतन पूरे दिन यहां जाम का नजारा बना रहरता है. हॉस्पिटल गेट के पश्चिम दक्षिण का क्षेत्र अवैध स्टैंड है. यहां सड़क पर बसे अपना सवारी बैठाती है. वहीं उच हिस्सों मे जिसकों मरजी किया गाड़ी खड़ी कर लिया. यू कहे यह सड़क गाड़ी पार्किंग का सेफ जोन है. आंबेडकर चौक के आस पास और चिराई घर तक हमेशा यह नजारा बना रहता है. दस बजे से शाम 5 बजे तक भयावह जाम के कारण इस सड़क से गुजरना कठिन होता है. सड़क पर हीं महज दो सौ मीटर मे सौ से अधिक दुकानें सजती है. कानून का डंडा यहां कभी चला हीं नहीं. यदि कोई कार्रवाई भी हुई तो वह महज बाइक चालकों तक सिमट कर रह गया. अवैध स्टैंड को हटाने एवं बड़ी गाडि़यों के पार्किंग पर रोक लगाने के लिये आज तक परिवहन विभाग, नगर पार्षद अथवा जिला प्रशासन कभी सार्थक कदम नहीं उठाया. इस संबंध मे एसडीओ रेयाज अहमद खां ने कहा कि कई बार जुर्माना लगाया गया. स्थिति नहीं सुधरी, जल्द ही लगातार अभियान चला कर अवैध पार्किंग और स्टैंड पर रोक लगाया जायेगा ताकि जाम से लोगों को मुक्ति मिले और परिचालन सुलभ हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें