15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल नहीं गये बच्चे, नहीं लगा बाजार, दफ्तरों में भी घुसा पानी

मॉनसून के दस्तक देते ही पानी में डूबा पूरा शहर, खेतों में पहुंचे किसान गोपालगंज : मॉनसून की पहली बारिश रविवार की रात से शुरू हुई और बारिश सोमवार को भी जारी रही. इस बारिश ने नगरपालिका के नाला सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी है. शहर का कोई कोना ऐसा नहीं […]

मॉनसून के दस्तक देते ही पानी में डूबा पूरा शहर, खेतों में पहुंचे किसान
गोपालगंज : मॉनसून की पहली बारिश रविवार की रात से शुरू हुई और बारिश सोमवार को भी जारी रही. इस बारिश ने नगरपालिका के नाला सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी है. शहर का कोई कोना ऐसा नहीं बचा, जहां बारिश का पानी न भरा हो.
थाना रोड पर रात से ही कई फुट पानी भर गया. सिनेमा रोड, मेन रोड, चंद्रगोखुला रोड, मारवाड़ी मुहल्ला, सरेया मुहल्ला, राजेंद्र नगर, अधिवक्ता नगर आदि प्रमुख स्थानों पर भारी जलजमाव है. सिनेमा रोड स्थित शिव मंदिर नाले का पानी से भर गया.
महिला कॉलेज, डीएवी स्कूल के सामने, डीइओ ऑफिस के पास, सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट, पीएचइडी, पुलिस लाइन समेत तमाम सरकारी दफ्तरों तथा उनके आसपास बारिश का पानी भर गया है. बारिश से शहर के छोटे-बड़े सभी नाले उफन गये. उनका पानी सड़कों पर बहने लगा. मुख्य नाले के पानी से सिनेमा रोड, थाना रोड क्षेत्र टापू बन गया. हालांकि बारिश बंद होने के कुछ देर अधिकतर स्थानों से पानी निकल गया. लेकिन, इस पानी में लोगों के वाहन फंस कर बंद हो गये.
डाकघर चौराहे के पास दुकान का छज्जा और शटर तेज बरसात के चलते नीचे आ गिरा, जिसमें एक आदमी दब गया. अस्पताल में भरती कराना पड़ा. बारिश के कारण कई लोग घायल हुए तथा भारी परेशानी उठानी पड़ी. रविवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश के कारण सोमवार को अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जा सके.
शहर के केंद्रीय विद्यालय परिसर में जलजमाव के कारण एक भी बच्च स्कूल नहीं पहुंचा. विद्यालय पूरा दिन बंद रहा. शिक्षक और कर्मियों को स्कूल से वापस लौटना पड़ा. दूसरी तरफ डीएवी हाइस्कूल व मिडिल स्कूल में बारिश का पानी छात्रों के क्लास रूम तक पहुंच गया. इसके कारण अधिकतर छात्र स्कूल नहीं आ सके. कुछ छात्र विद्यालय पहुंचे भी, लेकिन जलजमाव देख वापस लौट गये. जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में भी बारिश का पानी घुटने भर लगा रहा. बुनियादी विद्यालय के अधिकतर बच्चे नहीं आये.
धरे रह गये नगर पर्षद के दावे : नगर पर्षद के अफसर पिछले कुछ दिनों से नालों की सफाई के दावे कर रहे थे और इसके लिए भारी भरकम धनराशि भी खर्च की गयी, लेकिन नालों की सफाई ही नहीं हुई और सतही काम हुआ. इससे मॉनसून की पहली बरसात में ही पोल खुल गयी.
नालों की तमाम गंदगी बरसात के पानी के साथ सड़कों पर आ गयी.निकली नगर पर्षद की टीम : बारिश में जलजमाव की शिकायतें सुबह से ही नगर पर्षद के अफसरों के पास पहुंचने लगी थीं. सोमवार को नप अधिकारी ने विशेष टीम बना कर पूरे शहर में भेजा.
जलजमाव वाले स्थानों का निरीक्षण किया तथा पानी को निकलवाया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर जलजमाव हुआ है, उनकी सूची बना ली गयी है. इन क्षेत्रों में जलजमाव रोकने की योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. विशेष टीमों से आज काम कराया गया, लेकिन अब नालों पर नियमित सफाई करायी जायेगी. मशीनों के साथ-साथ लेबर से भी नाला सफाई का काम कराया जायेगा.
कारोबार पर पड़ा असर : बारिश के कारण सोमवार को शहर में कारोबार पर असर देखा गया. सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा होने तथा रमजान के कारण मुसलमान भाई घरों से बाहर नहीं निकले. इसके कारण कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ा. कपड़ों की दुकानों पर जहां सन्नाटा दिखा, वहीं मंडियों में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम लोग आये. इससे फल और हरी सब्जी के बाजार असर रहा.
खेतों में आयी हरियाली : सोमवार को एक नयी उम्मीदों को लिये किसान खेतों की ओर चल पड़े. किसी ने बिचड़ा गिराने का कार्य प्रारंभ किया, तो किसी ने खेतों में रोपनी शुरू की. रविवार को बारिश के साथ मॉनसून का आगाज हुआ और रविवार की रात्रि जम कर बारिश हुई. एक दिन में 43.08 मिली बारिश रेकॉर्ड किया गया.
गौरतलब है कि लगातार भीषण गरमी पड़ने के कारण धान की खेती पर ग्रहण छा गया था. जिले में अब तक मात्र 64 फीसदी किसानों ने ही धान के बिचड़े की बोआई की थी.
जो बिचड़ा गिरा भी था, वह भी झुलस रहा था. किसान मौसम की बेरुखी से जहां त्रस्त थे वहीं कृषि विभाग भी चिंतित हो उठा था. जिस जून माह में 172.6 मिली मीटर बारिश की आवश्यकता थी, उसके एवज में मात्र 66 मिली मीटर पानी हुआ था. इधर रविवार की रात हुई बारिश से किसानों में खुशी का माहौल है. खेतों में लगे बिचड़े की रंगत जहां बदल गयी, वहीं कई किसानों ने रोपनी का कार्य भी शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें