18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2500 घरों में पहुंचे जदयू कार्यकर्ता

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही जदयू घर-घर दस्तक देने लगा है. कड़ी धूप और तपिश के बावजूद कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं. सरकार की विकास योजनाओं से संतुष्ट होने की जानकारी ले रहे हैं. जदयू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही के नेतृत्व में कार्यकर्ता अब तक […]

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही जदयू घर-घर दस्तक देने लगा है. कड़ी धूप और तपिश के बावजूद कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं. सरकार की विकास योजनाओं से संतुष्ट होने की जानकारी ले रहे हैं. जदयू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही के नेतृत्व में कार्यकर्ता अब तक 2500 घरों में दस्तक दे चुके हैं.
कार्यकर्ताओं की टोली सदर प्रखंड, थावे और पंचदेवरी प्रखंड में पहुंचा. ग्रामीण इलाके में घर-घर परिवार के सदस्यों से मिल कर सरकार के विकास योजनाओं के बारे में पूछा. जदयू नेता आदित्य शंकर शाही ने कहा कि दस्तक कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं से सभी वर्ग के लोग संतुष्ट होने की बात कही.
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सबसे अधिक सराहना की.वहीं छात्राओं ने साइकिल योजना, बालिका छात्रवृत्ति, पोशाक आदि योजनाओं को सकारात्मक बताया. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह व जदयू नेत्री डॉ अनुजा सिंह ने विभिन्न इलाके में घर-घर दस्तक देकर कार्यक्रम को तेज किया. उचकागांव प्रखंड विभिन्न पंचायतों में दस्तक कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंचे. लोगों के बीच सरकार के विकास योजनाओं की बात रखी.
इस मौके पर थावे प्रखंड के जदयू अध्यक्ष अजीमूल हक, पंचदेवरी के अशोक कुमार गुप्ता, बुलेट सिंह, अमरजीत सोनी, प्रदीप कुमार, उमेश राय, शमसुल हक, मो अजीज, सतेंद्र समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें