खजुरिया के पकड़ी के समीप हुआ हादसा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को किया जब्त संवाददाता, बरौली मोतिहारी से डॉक्टर के यहां से इलाज करा कर बाइक से घर लौट रहे दंपती को बस ने कुचल दिया, जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पति जख्मी हो गये. आसपास के लोगों की भीड़ देख बस छोड़ कर चालक फरार हो गया.
घटना की खबर पर पहुंची खजुरिया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बस को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के चंदन तिवारी पत्नी अमृता देवी (30 वर्ष) के साथ मोतिहारी से इलाज करा कर घर लौट रहे थे. जैसे ही पूर्वी चंपारण के खजुरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास पहुंचे कि अनियंत्रित बस ने बाइक को कुचल दिया. जिसमें अमृता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी.
गुरुवार की शाम अमृता की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची की परिजनों में चीत्कार मच गया. पीडि़त परिजन दो मासूम बच्चों की गोद छिन जाने से काफी आहत थे. परिजनों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.