18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इफ्तार में शामिल हुए अकीदतमंद

फोटो न. 11 इफ्तार पार्टी में शामिल जीप सदस्य ओमप्रकाश सिंह व अन्य गोपालगंज. अल्लाह की इबादत से रोजेदारों को हजार गुना सवाब मिलता है. मुकद्दस माह में नमाज, रोजा व जकात कर रोजेदार सवाब कमाने का हर जतन करते हैं. यही वजह है कि दूसरे असरे के दौरान गुरुवार को कई छोटे-छोटे बच्चों ने […]

फोटो न. 11 इफ्तार पार्टी में शामिल जीप सदस्य ओमप्रकाश सिंह व अन्य गोपालगंज. अल्लाह की इबादत से रोजेदारों को हजार गुना सवाब मिलता है. मुकद्दस माह में नमाज, रोजा व जकात कर रोजेदार सवाब कमाने का हर जतन करते हैं. यही वजह है कि दूसरे असरे के दौरान गुरुवार को कई छोटे-छोटे बच्चों ने रोजा रखा, तो वहीं पांच वक्त की नमाज भी अदा की. दूसरे असरे के जुमेरात को शहर के जंगलिया निवासी अधिवक्ता अली इमाम साहब के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें जीप सदस्य व पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह समेत सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए. इस मौके पर अधिवक्ता शारिक इमाम, पप्पू खान, मुकेश कुमार समेत काफी संख्या में रोजेदार शामिल थे. आज मसजिदों में तीसरे जुमे की अदा होगी नमाज गोपालगंज. रमजान माह का आत तीसरा जुमा है. 15वें रोजे के दिन जुमे की नमाज अदा की जायेगी. नमाज को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की तमाम मसजिदों में व्यापक तौर पर तैयारियां की गयी हैं. शहर की जामा मसजिद में नमाजियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है, तो वहीं मरकजी और दरगाह शरीफ में धूप से बचने के लिए टेंट लगाये गये हैं. कहां-कब होगी नमाज जामा मसजिद 1.00 बजे दरगाह शरीफ 1.00 बजे मरकजी मसजिद 1.30 बजे जंगलिया मसजिद 1.00 बजे सरेया मसजिद 1.00 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें