23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्रियों तक सीमट जायेंगे प्रत्याशी : राजद

फोटो नं-6गोपालगंज. भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर महागंठबंधन के स्थानीय नेता भारी हंै. एनडीए के केंद्रीय नेता लाख दौरा कर लें, पर गोपालगंज से अपने प्रत्याशी की जमानत नहीं बचा सकते हैं. पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर यह बात कही. श्री राजू ने केंद्रीय मंत्रियों के […]

फोटो नं-6गोपालगंज. भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर महागंठबंधन के स्थानीय नेता भारी हंै. एनडीए के केंद्रीय नेता लाख दौरा कर लें, पर गोपालगंज से अपने प्रत्याशी की जमानत नहीं बचा सकते हैं. पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर यह बात कही. श्री राजू ने केंद्रीय मंत्रियों के जिले में लगातार दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार सुनिश्चित देख कर केंद्रीय मंत्रियों के दौरे करा कर हवा हवाई की राजनीति कर रही है. उन्होंने गंठबंधन के प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास की जीत का दावा करते हुए कहा कि जदयू विधायक मंजित सिंह, रामसेवक सिंह, अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधान पार्षद सुनील सिंह, पूर्व विधायक किरण राय सहित पार्टी के तमाम वरीय नेताओं के नेतृत्व में लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू-कांग्रेस एवं एनसीपी के पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं ने पूरी मुस्तैदी से चुनाव की कमान संभाल ली है. श्री राजू ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गर्व करते हुए कहा कि एक ओर केंद्रीय नेताओं की टीम है तो दूसरी ओर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की टोली है. वही कार्यकर्ताओं की टोली केंद्रीय नेताओं का हुक्का-पानी बंद कर उनके प्रत्याशी की जमानत जब्त करा देंगे. मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, मो कासिम, कंचन प्रसाद, प्रमोद राम, राजा राम मांझी, प्रदीप देव, संजीव सिंह, रोहित प्रताप सिंह,शंभु नाथ शाही, अरविंद कुमार पप्पू, सुनील कुमार राम, राकेश तिवारी, विनोद यादव, ललन बीन, मो सहीम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें