18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 24 घंटे होमगार्ड

बांध सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जल संसाधन विभाग ने बनायी व्यवस्था बाढ़ नियंत्रण विभाग ने गंडक नदी के तटबंधों की सुरक्षा का रविवार को जायजा लिया. फोटो न. 6 संवाददाता, गोपालगंज बारिश के मौसम में गंडक के तटबंधों की निगरानी के लिए 24 घंटे होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. बांधों की सुरक्षा के लिए जल […]

बांध सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जल संसाधन विभाग ने बनायी व्यवस्था बाढ़ नियंत्रण विभाग ने गंडक नदी के तटबंधों की सुरक्षा का रविवार को जायजा लिया. फोटो न. 6 संवाददाता, गोपालगंज बारिश के मौसम में गंडक के तटबंधों की निगरानी के लिए 24 घंटे होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. बांधों की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग की टीम ने व्यवस्था बनायी है. तटबंध की निगरानी में लगे होमगार्ड के जवान हर दिन संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट देंगे. एसडीओ रेयाज अहमद खां ने गंडक नदी सारण तटबंध से लेकर छरकियों तक की निगरानी पर होमगार्ड के जवानों को चौकसी का निर्देश दिया है. जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही, मशानथाना, गम्हारी, मेंहदिया, कटघरवां समेत अन्य गांवों में होमगार्ड के जवानों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. जल संसाधन मंत्री के आगमन के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग ने गंडक नदी के तटबंधों की सुरक्षा का रविवार को जायजा लिया. यह भी देंगे जानकारी यदि जल स्तर बढ़ कर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचता है, तो इसकी जानकारी भी होमगार्ड के जवान देंगे. साथ ही बारिश के आंकड़े मौसम विभाग को देने का आदेश दिया गया है. गंडक नदी में कब कितना पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है, इस पर पल-पल की रिपोर्ट विभाग को देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. कार्यालय छुट्टी के दिनों में भी खुलेगा बारिश के दिनों में जल संसाधन विभाग का कार्यालय छुट्टी के दिन में भी खुलेगा, ताकि रोजाने की रिपोर्ट एकत्रित की जा सके. इसके लिए जिला कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें