-शिक्षकों से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण -वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी सूचना गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड की बीइओ मीरा कुमारी ने प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सात विद्यालय बंद तथा 19 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. बंद विद्यालयों में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवगावां, प्राथमिक विद्यालय रामपुर जगा, प्राथमिक विद्यालय खालागांव, प्राथमिक विद्यालय डूमरिया, प्राथमिक विद्यालय सिपाया खास तथा मध्य विद्यालय कलामटिहनिया हैं. जिन विद्यालयों में बिना सूचना के शिक्षक अनुपस्थित पाये गये, उनमें अपग्रेड मध्य विद्यालय भोजछापर में एक, अपग्रेड मध्य विद्यालय जलालपुर पश्चिम में एक, अपग्रेड मध्य विद्यालय बरवावृत्त में एक, अपग्रेड मध्य विद्यालय मठिया दयाराम में एक, प्राथमिक विद्यालय सोनिकपुर में एक, प्राथमिक विद्यालय बेदुआ में दो, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भेडि़या टोला में चार, प्राथमिक विद्यालय रामपुर बाबू में एक, मध्य विद्यालय गोपालपुर परसौनी में एक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय साहेब गंज बेलवां में एक, प्राथमिक विद्यालय मलही उर्दू में दो, अपग्रेड मध्य विद्यालय ढ़ेबवां में एक, अपग्रेड मध्य विद्यालय संगवाडीह में एक तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सलेहपुर हरिजन टोला में एक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वहीं, दूसरी तरफ बीइओ ने सीआरसी जलालपुर तथा नरहवां शुक्ल के क्रमश: सीआरसीसी गणेश शमा तथा राजेश गुप्ता पर शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज नहीं करवाने को लेकर इसकी सूचना शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को देने की बात कही. बीइओ ने कहा कि बंद विद्यालयों व अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने के साथ हीं आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को दी जायेगी.
BREAKING NEWS
सात विद्यालय बंद व 19 शिक्षक पाये गये अनुपस्थित
-शिक्षकों से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण -वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी सूचना गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड की बीइओ मीरा कुमारी ने प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सात विद्यालय बंद तथा 19 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. बंद विद्यालयों में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवगावां, प्राथमिक विद्यालय रामपुर जगा, प्राथमिक विद्यालय खालागांव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement