फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार को भगाने का किया था प्रयासकोर्ट में लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारी के साथ की थी झड़पपुलिस अधिकारी ने नगर थाने से सहयोग लेकर बचायी जानगोपालगंज. मंगलवार की देर शाम कोर्ट में आरोपित को लेकर पहुंचे थावे थाने के एएसआइ अभय तिवारी के साथ दो अधिवक्ताओं के द्वारा की गयी मारपीट के मामले में बुधवार को पीडि़त पुलिस अधिकारी ने नगर थाने में दोनों वकीलों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया है कि दोनों आरोपित को कोर्ट से भंगाने के लिए पुलिस पर हमला किया. यहां तक की गाड़ी से खींच कर आरोपित को लेकर भागने का प्रयास किया गया. थावे बस स्टैंड के बेल्डिंग दुकानदार राकेश मिश्रा ने अपना ट्रक उत्तर प्रदेश के देविरया जिले के खामपुर थाने के बांगरबारी निवासी अमरनाथ यादव को एक वर्ष पूर्व छह लाख 25 हजार रु पये में बेचा था. उस समय अमरनाथ यादव ने दो लाख रु पये और चार लाख 25 हजार रु पये का स्टेट बैंक का चेक दिया. चेक लेने के बाद जब राकेश मिश्रा बैंक गये, तो खाते में पैसा नहीं था. खाते में पैसा नहीं होने पर ये अपरनाथ से पैसे की मांग करने लगे, लेकिन पैसा नहीं दिया गया. इस मामले में राकेश मिश्रा ने थाने में अमरनाथ यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी बीच सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थावे रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर ठगी के आरोपित अमरनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस मंगलवार को जेल भेजने के लिए कोर्ट पहुंची थी, जहां अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण यादव, राज कमल उर्फ गुड्डु राय पहुंच गये. पहले 70 हजार रुपये रिश्वत देकर मनाने का प्रयास किया गया. इनकार करने पर कैदी को भगाने के लिए एएसआइ अभय तिवारी पर हमला किया गया.
कोर्ट से आरोपित को भगाने में दो वकीलों पर प्राथमिकी
फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार को भगाने का किया था प्रयासकोर्ट में लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारी के साथ की थी झड़पपुलिस अधिकारी ने नगर थाने से सहयोग लेकर बचायी जानगोपालगंज. मंगलवार की देर शाम कोर्ट में आरोपित को लेकर पहुंचे थावे थाने के एएसआइ अभय तिवारी के साथ दो अधिवक्ताओं के द्वारा की गयी मारपीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement