बिजली नहीं, तो करेंगे वोट का बहिष्कार
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड की मटिहनिया तिवारी पंचायत के विजयीपुर गांव में आजादी के बाद आज तक विद्युतीकरण नहीं किया गया. बिजली आपूर्ति से वंचित इस गांव के ग्रामीण आज भी पुराने युग में रह रहे हैं.
अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा कर थक चुके गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दी . सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जम कर नारे लगाये. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तक गांव में विद्युतीकरण नहीं कराया गया, तो ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. मुखिया अनिल मिश्र के नेतृत्व में सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने सिपाया ढाला-कोन्हवा पथ को घंटों जाम रखा. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में विद्युतीकरण के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के पास कई बार गुहार लगायी गयी.
लेकिन, अब तक गांव में विद्युतीकरण नहीं किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में छोटे लाल सहनी, राम बाबू सहनी, विद्या पांडेय, दीना साह, भास्कर पांडेय, सतेंद्र साह, अरुण साह, राजापति देवी, मनोरमा देवी, सविता देवी आदि ग्रामीण शामिल थे.