* किसानों को सदस्य बना दी जायेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी
अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र की हजरतपुर मड़रो पंचायत स्थित करकी गांव में बिहार उद्योग परिषद्, महसार, शाखा कार्यालय मधेपुर, बेलाव द्वारा स्थानीय ग्रामीण की उपस्थिति में सभा बुलायी गयी.
इस सभा में मौजूद ग्रामीण किसानों को संबोधित करते हुए संस्था के जिला समन्वयक रामानंद सिंह एवं प्रखंड समन्वयक राजन कुमार पासवान ने बताया कि इस संस्था का मूल उद्देश्य प्रत्येक पंचायत व गांवों का सर्वे कर गांव-गांव में क्लब बना किसानों को माइक्रो प्लानिंग विधि से खेती के लिए प्रेरित करना. उन्होंने बताया कि अरियरी प्रखंड में 58 क्लब तथा लगभग 5500 सदस्य बना लिया गया है.
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें महिलाओं का भी 50 प्रतिशत आरक्षण रखा गया है, ताकि किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि से जुड़े विभिन्न योजना अर्थात मत्स्य पालन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, ट्रैक्टर, बोरिंग सहित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.
उन्होंने कहा कि जितने भी योजना है, सभी पर सरकार से अनुदान मिलता है, परंतु जानकारी के अभाव में अधिकांश किसान लाभ से वंचित रह जाते है. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि सभी किसान क्लब से जुड़ आत्मा नामक संस्था से अपना पंजीयन करा ले और सरकारी अनुदान राशि का लाभ ले.
इस मौके पर जिला समन्वयक रामानंद सिंह, राजन कुमार पासवान, कृषक मित्र अनिल महतो, मुन्ना कुमार तथा ग्रामीण अनिल सिंह, मथुरा सिंह, रविंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
* श्री विधि से कृषि में क्रांति
शेखपुरा : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में श्री विधि महा अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार एवं किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर कार्यक्रमों में पहुंचे किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने के प्रति जागरूक करते हुए अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि बेहतर पैदावार के लिए श्री विधि ही सबसे बढ़िया विकल्प है. उन्होंने कहा कि कम लागत के बावजूद इस विधि से बेहतर पैदावार किया जा सकता है.
मौके पर किसानों को खेती के संबंध में कई और अहम जानकारियों दी गयी. इस क्रम में भाग ले रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभु राम ने बताया कि सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पांच गांव को श्री विधि ग्राम घोषित किया गया है, जिसमें पैन, देवले, गंगटी, कटारी एवं बादशाहपुर गांव शामिल है, जबकि नगर क्षेत्र के हसनगंज, गिरिहिंडा एवं एकसारी को श्री ग्राम घोषित किया गया.
250 एकड़ भूमि में श्री विधि से धान की खेती करने का लक्ष्य सदर प्रखंड में रखा गया है. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेश, डॉ. संजीत, एसएमएस केशव कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार, किसान सलाहकार खुशबू कुमारी, बबलू शर्मा, सुजाता पटेल, श्रवण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.