बरौली . आशा की तरफ से बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की गयी तालाबंदी ने आखिर कार नागरिक अधिकार मंच के संयोजक की जान ले ली. नरेश परमार्थी की मौत से लोग दुखी हैं. बरौली ब्रह्म चौक के निवासी जग्रनाथ साह के पुत्र नरेश परमार्थी की सिने में दर्द की शिकायत शुक्रवार की दोपहर हुई.
उन्हें श्वास लेने में कठिनाई होने लगी. तत्काल उन्हें बरौली अस्पताल ले जाया गया. जहां आशा ने अस्पताल में ताला बंद कर दिया था. जिसे डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की आवश्यकता बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.