21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी के ऑिॅफस में जड़ा ताला

फ्लैग. बरौली में रसोई गैस के लिए फिर हुआ हंगामा पुलिस को भी झेलना पड़ा आक्रोशित उपभोक्ताओं का आक्रोश घंटों जाम रहा मांझी -बरौली मुख्य पथ, पुलिस परेशानफोटो नं 25संवाददाता,बरौलीरसोई गैस के लिए ग्राहकों का आक्रोश फिर फूट पड़ा. लड़ौली में गैस नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्राहकों ने बरौली पहुंच कर गैस एजेंसी कार्यालय में […]

फ्लैग. बरौली में रसोई गैस के लिए फिर हुआ हंगामा पुलिस को भी झेलना पड़ा आक्रोशित उपभोक्ताओं का आक्रोश घंटों जाम रहा मांझी -बरौली मुख्य पथ, पुलिस परेशानफोटो नं 25संवाददाता,बरौलीरसोई गैस के लिए ग्राहकों का आक्रोश फिर फूट पड़ा. लड़ौली में गैस नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्राहकों ने बरौली पहुंच कर गैस एजेंसी कार्यालय में ताला जड़ दिया तथा बरौली- मांझी मुख्य पथ को जाम कर सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देख कर तत्काल बरौली के थानेदार मुन्ना कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख उग्र उपभोक्ता नारेबाजी करने लगे. पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्राहकों का आरोप था कि पिछले एक माह से गैस के लिए परेशान हंै. उपभोक्ताओं को जान-बूझ कर परेशान किया जा रहा. काला बाजार में गैस 12 सौ रुपये में बेची जा रही है. ग्राहक रसोई गैस के लिए चक्कर लगा कर थक चुके हैं. बिना शिड्यूल के गैस बांटी जा रही है. पुलिस ने ग्राहकों के साथ काफी मशक्कत कर स्थिति को शांत कराया. थानेदार ने एजेंसी संचालक से बात कर स्पष्ट किया कि शनिवार को लड़ौली में गैस का वितरण कर गैस उपलब्ध कराया जायेगा. इससे पहले सिधवलिया तथा महम्मदपुर में गैस के लिए उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया था. इस मौके पर नारद चौधरी, विशाल सिंह, रत्नेश साह, दीपक सिंह, इरफान सिद्दीकी,फारुक सिद्ीकी,टीमल बैठा, संजय पटेल आदि मौजूद थे. ग्राहकों ने चेतावनी दी कि शनिवार को गैस नहीं मिली, फिर आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें