Advertisement
अपहृत इंस्टीच्यूट संचालक बरामद
गोपालगंज/थावे : मीरअलीपुर बाजार स्थित मोले टेक्निकल इंस्टीटय़ूट के संचालक का बोलेरो पर सवार अपराधियों ने बुधवार की देर शाम पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया. अपहरण की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह […]
गोपालगंज/थावे : मीरअलीपुर बाजार स्थित मोले टेक्निकल इंस्टीटय़ूट के संचालक का बोलेरो पर सवार अपराधियों ने बुधवार की देर शाम पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया. अपहरण की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुट गयी.
पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने थावे के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह तथा नगर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभाकर पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
रातों रात पुलिस की टीम ने मोबाइल नेटवर्क के जरिये छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की शेख टोली से अपहृत इंस्टीटय़ूट संचालक हैदर अली को बरामद कर लिया. बता दें कि थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव के कामिल हुसैन के पुत्र हैदर अली मीरअलीपुर बाजार स्थित मोले टेक्निकल इंस्टीटय़ूट पर बुधवार की देर शाम बैठे थे, तभी बोलेरो पर सवार आधा दर्जन अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने इंस्टीटय़ूट में तोड़फोड़ की तथा हैदर अली को पिस्तौल के बल पर अगवा कर लिया. अभी आसपास के लोग कुछ समझ पाते कि अपहर्ता भागने में सफल रहे.
इस घटना की सूचना कामिल हुसैन को मिली. उन्होंने थावे पुलिस को सूचना दी. पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गयी. इस बीच अपहर्ताओं ने संचालक के मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर फोन कर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस मोबाइल नेटवर्क के जरिये संचालक को बरामद करने में सफल हुई. हालांकि पुलिस को चकमा देकर अपहर्ता भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
क्या कहते हैं एसपी
अपहरण की घटना सामने आते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. इस मामले में अपहृत इंस्टीटय़ूट संचालक को बरामद किया जा चुका है. अपहर्ताओं की तलाश की जा रही है.
अनिल कुमार सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement