पंचायत के भी सभी सरकारी कर्मी को पहनना होगा खादीगुरुवार व सोमवार को खादी वस्त्र ड्रेस कोड में शामिलमुख्य सचिव ने दिया आदेश, गुरुवार से होगा लागूसंवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को सरकारी दफ्तरों का नजारा बदला होगा. दफ्तर में साहब से लेकर कर्मी तक खादी वस्त्र में दिखेंगे. पंचायत सचिव से लेकर शिक्षक तक को खादी पहनने का निर्देश बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने दिया है. मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में डीएम जय नारायण झा ने सभी कार्यालयों के प्रभारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार तथा गुरुवार को खादी वस्त्र पहन कर कार्यालय में मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव का मानना है कि खादी वस्त्र भारत का स्वतंत्रता का प्रतीक है. खादी देश की स्वतंत्रता और भावनाआंे से जुड़ा हुआ है. खादी वस्त्र के उत्पादन तथा बिक्री से हजारों कामगारों रोजगार मिलता है. खादी वस्त्र पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है. ऐसी स्थिति में खादी वस्त्रों की समुचित वितरण आवश्यक है. खादी के उपयोग में जन भागीदारी से अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा नाये रोजगार का अवसर सृजित होंगे. डीएम ने अपने पत्र मंे कहा है कि शिक्षक, राजस्व कर्मचारी, अंचल, प्रखंड, शिक्षा विभाग से लेकर सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि खादी को अपने ड्रेस कोड मंे शामिल करंे.
अब दफ्तर में खादी में नजर आयेंगे साहब
पंचायत के भी सभी सरकारी कर्मी को पहनना होगा खादीगुरुवार व सोमवार को खादी वस्त्र ड्रेस कोड में शामिलमुख्य सचिव ने दिया आदेश, गुरुवार से होगा लागूसंवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को सरकारी दफ्तरों का नजारा बदला होगा. दफ्तर में साहब से लेकर कर्मी तक खादी वस्त्र में दिखेंगे. पंचायत सचिव से लेकर शिक्षक तक को खादी पहनने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement