21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियां खत्म : स्कूलों में लौटी रौनक

गोपालगंज : जिले के सभी विद्यालयों में 66 दिनों के बाद पुन: पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया. पठन-पाठन शुरू होते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे. विभागीय निर्देश के आलोक में सभी तरह के विद्यालय पूर्व में ही खोल दिये गये थे, इसमें शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन पठन-पाठन का कार्य 15 जून […]

गोपालगंज : जिले के सभी विद्यालयों में 66 दिनों के बाद पुन: पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया. पठन-पाठन शुरू होते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे. विभागीय निर्देश के आलोक में सभी तरह के विद्यालय पूर्व में ही खोल दिये गये थे, इसमें शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन पठन-पाठन का कार्य 15 जून से शुरू होना था, जो प्रारंभ हो गया.
लंबे अरसे से विद्यालयों में बाधित था पठन-पाठन कार्य : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल, तो गरमी की छुट्टी, जिसके कारण विद्यालयों में पठन-पाठन बंद था. पठन-पाठन बंद होने के कारण बच्चे भी इधर-उधर मौज मस्ती में घूम रहे थे तथा कई छात्र अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां भी चले गये थे. विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होते ही छात्रों में पढ़ने को लेकर चिंताएं होने लगी हैं.
गुलजार हुए विद्यालय : विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होते ही छात्रों में खुशी देखी गयी तथा विद्यालय परिसर गुलजार हो गया. छात्र -छात्रएं एक -दूसरे से लंबी छूटी के बाद खुशी से मिलते नजर आयी. सबों ने आपस में सब का हाल -चाल भी पूछा.
गुरुजी को टास्क पूरा करने की चुनौती : विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होते हीं गुरुजी को छात्र-छात्राओं के टास्क को पूरा करने की चुनौती हैं. वे टास्क पूरा करने को लेकर काफी टेंशन में हैं. छात्र-छात्राओं के टास्क कैसे पूरे होंगे, यह चिंता सताने लगी हैं. वहीं दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं को भी अपने-अपने टास्क को पूरा करने की चुनौती है. उनका प्रयास रहेगा कि वे अपने टास्क को पूरा कर लें.
15 से 22 जून तक विशेष नामांकन अभियान :
विद्यालय में पठन-पाठन के 15 जून से शुरू होते हीं गुरुजी को टास्क पूरा करने के अलावा विशेष नामांकन अभियान की भी चिंता सताने लगी हैं. निर्देशानुसार विद्यालयों में 15 से 22 जून तक विशेष नामांकन अभियान शुरू हो गया. शिक्षकों को इसके तहत वंचित बच्चे-बच्चियों का विद्यालयों में नामांकन कराना हैं. इसके लिये उन्हें निर्देश दिये जा चुके है.
11 से 18 जुलाई तक योजना राशि होगी वितरित : 15 जून से जिले के सभी स्तर के विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होने की प्रक्रिया के साथ हीं शिक्षक 11 जुलाई से 18 जुलाई के बीच विद्यालयों में विभिन्न योजना राशि वितरण की तैयारी में भी लग गये हैं. वे शिक्षा विभाग द्वारा इससे संबंधित मांगे जाने वाले प्रपत्रों को उपलब्ध कराने में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें