Advertisement
हवा में अभी बनी रहेगी ठंडक, धूप-छांव का चला खेल
गोपालगंज : उत्तर बिहार में एक दो दिन पहले हुई बरसात के चलते गरमी कुछ थमी और हवा में ठंड भी घुली है. अभी मौसम का मिजाज एक-दो दिन तक ऐसा ही बना रहेगा. सोमवार को धूप-छांव का खेल जारी रहा. मौसम अभी कड़क-चमक के साथ बूंदाबांदी का मूड बनाये है. बस इस तपिश को […]
गोपालगंज : उत्तर बिहार में एक दो दिन पहले हुई बरसात के चलते गरमी कुछ थमी और हवा में ठंड भी घुली है. अभी मौसम का मिजाज एक-दो दिन तक ऐसा ही बना रहेगा. सोमवार को धूप-छांव का खेल जारी रहा. मौसम अभी कड़क-चमक के साथ बूंदाबांदी का मूड बनाये है. बस इस तपिश को आद्र्रता मिल जाये. जैसे ही आद्र्रता से तपिश का मेल होगा वैसे ही उत्तर बिहार का करवट बदलेगा. हवा का रु ख दक्षिण-पश्चिम था, लेकिन शाम को रु ख बदल कर उत्तरी पूर्वी हो गया.
करवट ले रहा मौसम
मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि मौसम कब करवट फेर ले कुछ कहा नहीं जा सकता. हालांकि हवा में ठंड घुल चुकी है. जहां भी और जब भी तपिश को आद्र्रता मिल रही है मौसम करवट ले रहा है. अभी एक-दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. दोपहर तक तो बादलों की आवाजाही रही, लेकिन जैसे हवा का रु ख बदला बादल फिलहाल छंट गये. हालांकि आद्र्रता पर्याप्त होते ही बादल दिखने लगेंगे.
अभी छाये रहेंगे बादल
तापमान व आद्र्रता : 24 घंटे में तापमान चढ़ावकी राह पर था. अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़ कर 25.5 से 27.2 डिग्री सेल्सियस हो गया.
अधिकतम आद्र्रता 79 फीसदी पर स्थिर रही, लेकिन न्यूनतम आद्र्रता 59 से 46 फीसदी पर पहुंच गयी. अगले तीन दिनों के तापमान में मंगलवार को अधिकतम 36 डिग्री, न्यूनतम 28 डिग्री, बुधवार को अधिकतम 37, न्यूनतम 27, गुरुवार को बादल आसमान में छाये रहेंगे. बूंदाबांदी की भी संभावना है.
पिछले पांच दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
10 जून 46.3 30.7
11 जून 45.8 30.1
12 जून 44.6 30.3
13 जून 40.8 25.5
14 जून 38.2 27.2
दालों से आफत, सब्जियों में राहत
गोपालगंज : महंगी कीमतों के चलते दालों से दूरी बना चुके लोगों को सस्ती सब्जियों से राहत मिली है. बीते कुछ दिनों के अंतराल में इनकी कीमतों में गिरावट आनी शुरू हुई है. हालांकि टमाटर, प्याज, धनिया, लहसुन के दामों में जरूर वृद्धि है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते कुछ दिन से कभी दाल, तो कभी सब्जियों के दामों में उठा-पठक का दौर चल रहा था.
दालों की कीमतों पर तो अब भी काबू नहीं पाया जा सका है. कुछ तो सैकड़ा पार कर गयीं. बहरहाल, इन सबके बीच लोगों को सब्जियों के मोरचे पर राहत मिलनी शुरू हुई है. बड़ी बाजार स्थित थोक सब्जी विक्रेता राजकुमार कहते हैं कि बेमौसम बारिश का असर सब्जियों पर आया था, लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं.
निकटतम क्षेत्रों से भरपूर आवक है. आलम यह है कि लौकी, करैला, परवल जैसी सब्जियां थोक में 8-10 रु पये किलो के दाम पर काबिज हैं. 8-10 दिनों के अंतर में गिरावटआयी है. एक अन्य विक्रे ता शकील कहते हैं कि निकटतम क्षेत्रों के अलावा यूपी से भी माल की आवक अच्छी है. पैदावार बढ़ने से आगे चल कर दाम गिरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement