Advertisement
फरार वारंटियों की करें गिरफ्तारी : एसपी
फुलवरिया : पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को फुलवरिया थाने का निरीक्षण किया. एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान थाने का रेकॉर्ड दुरुस्त नहीं देख थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी. एसपी ने महीनों से फरार वारंटियों की अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट से आदेश लेकर […]
फुलवरिया : पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को फुलवरिया थाने का निरीक्षण किया. एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान थाने का रेकॉर्ड दुरुस्त नहीं देख थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी. एसपी ने महीनों से फरार वारंटियों की अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने को कहा गया. थानों में पासपोर्ट के लंबित आवेदनों की जांच कर निबटारा कराने का निर्देश दिया गया. क्राइम कंट्रोल के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि जेल से बाहर निकले अपराधियों पर पुलिस विशेष नजर रखे. इलाके में अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाये. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब कारोबार, मवेशी तस्करी या किसी प्रकार के मादक पदार्थ की तस्करी किये जाने की शिकायत मिली, तो इसके जिम्मेवार थानाध्यक्ष होंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि थाने में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को उत्कृष्ट सम्मान देकर पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement