Advertisement
45 डिग्री पर पहुंच गया पारा
घरों से नहीं निकल रहे लोग, सड़कों पर दिख रहा सन्नाटा भीषण गरमी से लोग बेहाल हैं. तापमान बढ़ता जा रहा है. तेज धूप ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है. बिजली की आंखमिचौनी से लोगों को न दिन में चैन और न ही रात नींद […]
घरों से नहीं निकल रहे लोग, सड़कों पर दिख रहा सन्नाटा
भीषण गरमी से लोग बेहाल हैं. तापमान बढ़ता जा रहा है. तेज धूप ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है. बिजली की आंखमिचौनी से लोगों को न दिन में चैन और न ही रात नींद आ रही है. अभिभावकों को थोड़ी राहत है कि स्कूलों में गरमी की छुट्टी हो चुकी है.
गोपालगंज : दहकते सूरज ने सोमवार को मानो सड़कों पर कफ्र्यू लगा दिया. सूर्य की तेज किरण से जनजीवन झुलसता रहा. मौसम के मिजाज में हर पल बदलाव होता रहा. वैसे सोमवार को मौसम का तीन रूप देखने को मिला. बादलों ने कई बार सूरज को ढकने का प्रयास किया. सोमवार को तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हवा कभी पुरवा, तो कभी पछुआ रु ख अपनाती रही. ऐसे में तल्खी का बढ़ना स्वाभाविक है.
लगातार बदल रही हवा
उधर, हवा के पुरवा रु ख के चलते नमी बढ़ी और इसके चलते ऊमस भी बढ़ी. हवा का रु ख सुबह उत्तर पूर्वी था, तो शाम को उत्तर पश्चिमी हो गया. उत्तर बिहार में मौसम में बदलाव तभी आयेगा, जब हवा का रु ख पुरवा रहेगा. इससे बंगाल की खाड़ी से नमी के आने का क्रम बनेगा और तपिश (लोकल हीटिंग) से मेल के बाद ही मौसम करवट लेगा. मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि अभी बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. गरमी और ऊमस अभी कुछ दिन और ङोलना होगा.
तापमान व आद्र्रता
24 घंटे में अधिकतम तापमान शून्य दशमलव नौ डिग्री बढ़ कर 42.8 से 45.0 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव तीन डिग्री बढ़ कर 30 से 30.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकतम आर्द्रता का स्तर 43 से 79 व न्यूनतम स्तर 30 से 19 फीसदी पर पहुंच गया.
लू लगने से युवक की मौत
उचकागांव. सोमवार को एक युवक की लू लगने से मौत हो गयी. युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपटी गांव निवासी मुन्ना मांझी (35) था. युवक के परिवार में पत्नी माला देवी, तीन पुत्री तथा एक पुत्र है.
लो वोल्टेज, तो कैसे मिले गरमी से राहत
गोपालगंज . भीषण गरमी से न दिन में चैन और न रात में सुकून है. पूरी रात लोग टहल कर बीता रहे हैं, तो दिन पेड़ के नीचे. विद्युत उपकरण भी दिखावे की वस्तु बनी हुई है.
इन दिनों यह हाल है शहर का, जहां अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय जीना दुश्वार कर दिया है. शहरवासी लो वोल्टेज से परेशान हैं. बिजली कब आयेगी और कितना वोल्टेज के साथ आयेगी, कहना कठिन है. रविवार की रात शहर में बिजली तो रही, लेकिन लो वोल्टेज के कारण लोग परेशान रहे. वहीं, दिन में गोदरेज कंपनी द्वारा किये जा रहे विद्युतीकरण कार्य के कारण कई क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था दिन भर बाधित रह रही. ऐसे में अनियमित सप्लाइ और लो वोल्टेज भला गरमी से कैसे राहत दिलायेगी.
वाटर लेवल गिरने से अर्थिग कमजोर : भीषण गरमी के कारण वाटर लेवल डाउन होने से अर्थिग भी प्रभावित हुआ है. बिजली विभाग की मानी जाये तो गरमी में अर्थिग कमजोर हो जाता है, जिस कारण वोल्टेज बूरी तरह से प्रभावित हुआ है.
कम और लो वोल्टेज की सप्लाइ : शहर के लिए 15 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. इसके एवज में आठ से 11 मेगावाट तक शहर में बिजली आ रही है, जिस कारण शहर वासियों को समुचित बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसके अलावा 33 हजार के बदले 31 हजार वोल्टेज सप्लाइ आ रही है. ऐसे में विभाग भी मजबूर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement