.. व्यवहार न्यायालय के सभागार में हुआ मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रममध्यस्थता से गांव में आयेगी सामाजिक सौहार्द संवाददाता, गोपालगंज सिविल कोर्ट के सभागार में शनिवार को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन सब जज-1 सह एसीजेएम आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मध्यस्थता से मामलों का समाधान स्थायी रूप से हो जाता है, जबकि सामान्य रूप से एक न्यायालय से केस जीतते हैं, तो विपक्ष ऊपर के न्यायालय में अपील कर देता है. यह अपील जिला न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक हो सकती है. ऐसे में दोनों पक्षों के समय व पैसों की बरबादी होती है. अगर मसला मध्यस्थता से ही सुलझ जाये, तो समय एवं पैसों की बरबादी बच जाती है और मामले का निष्पादन स्थायी रूप से हो सकता है. मौके पर एडीजे टू परशुराम सिंह यादव, एडीजे तीन अंजनी कुमार सिंह, एडीजे पांच अजीत कुमार सिन्हा, सब जज तीन निलेश कुमार त्रिपाठी, सब जज चार विनय कुमार सिंह, सब जज पांच परमानंद मौर्य, सब जज छ: विनय प्रकाश तिवारी, सब जज सात प्रभूनाथ प्रसाद, अधिवक्ता राम बाबू सिंह, अबुल खैर, देवेंद्र पांडेय, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, मंजय तिवारी, देवेंद्र नाथ तिवारी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच का संचालन अधिवक्ता संजय द्विवेदी ने किया.
मध्यस्थता से होगा मामलों का स्थायी समाधान : सब जज
.. व्यवहार न्यायालय के सभागार में हुआ मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रममध्यस्थता से गांव में आयेगी सामाजिक सौहार्द संवाददाता, गोपालगंज सिविल कोर्ट के सभागार में शनिवार को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन सब जज-1 सह एसीजेएम आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मध्यस्थता से मामलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement