सीए बन देश की सेवा करना है मिशनशहर के वीएम इंटर कॉलेज की है छात्रा फोटो न. 25 संवाददाता, गोपालगंज इंटर कॉमर्स की जिला टॉपर किसान की बेटी विजया लक्ष्मी सीए बन कर देश की सेवा करना चाहती है. विजया लक्ष्मी शहर के वीएम इंटर कॉलेज की छात्रा है. कॉमर्स की परीक्षा में उसे सर्वाधिक 76 फीसदी अंक मिले हंै. बुधवार को टॉपर छात्रा को शहर के शैक्षणिक संस्थान एके कॉमर्स कोचिंग सेंटर के शिक्षकों ने सम्मानित किया. जिले में छात्रा के टॉपर बनने से परिजनों में भी जश्न का माहौल है. बैकुंठपुर के महारानी गांव के निवासी राजेश कुमार सिंह पेशे से किसान हैं. छात्रा की माता सीमा देवी गृहिणी हंै. विजया लक्ष्मी ने कहा कि एक सफल सीए बन कर देश की सेवा करना चाहती हूं. उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक अमलेश कुमार और माता-पिता को दिया है. वहीं, शहर के जंगलिया निवासी छात्रा दिया गुप्ता को 72 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि भितभेरवां गांव के राजू कुमार को 70 फीसदी, साजिद आलम, ईशा उमारी, महापारा गूल, राजा अली, इरशाद अहमद, इसलाम अहमद, संध्या कुमारी, प्रिया कुमारी, अतुल कुमार आदि छात्रों ने कॉमर्स परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किये हैं. अभय बनना चाहता है सीए फोटो न. 26 कुचायकोट प्रखंड के चाड़ी दुर्ग के छात्र अभय कुमार ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. उसने 75.4 फीसदी अंक हासिल कर जिले के टॉपरों में अपना स्थान बनाया है. किसान परिवार से आनेवाले राजेश मिश्रा के पुत्र ने कहा कि सीए की पढ़ाई कर देश की सेवा करने की इच्छा है. छात्र की माता निर्मला देवी गृहिणी हंै. अपनी सफलता का श्रेय छात्र ने अभिभावकों को दिया है.
सम्मानित किये गये जिला टॉपर
सीए बन देश की सेवा करना है मिशनशहर के वीएम इंटर कॉलेज की है छात्रा फोटो न. 25 संवाददाता, गोपालगंज इंटर कॉमर्स की जिला टॉपर किसान की बेटी विजया लक्ष्मी सीए बन कर देश की सेवा करना चाहती है. विजया लक्ष्मी शहर के वीएम इंटर कॉलेज की छात्रा है. कॉमर्स की परीक्षा में उसे सर्वाधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement