15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हिंसक झड़प, 18 घायल

थावे थाने के पिठौरी गांव में पहले से चल रहा था विवाद गोपालगंज : थावे थाने के पिठौरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद गांव में तनाव है. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज […]

थावे थाने के पिठौरी गांव में पहले से चल रहा था विवाद
गोपालगंज : थावे थाने के पिठौरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद गांव में तनाव है. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर नंदजी भगत और सुबास भगत के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना कुछ ही देर में हिंसक झड़प के रूप में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों से फरसा और लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें एक पक्ष के रामकिशोर प्रसाद, मालती देवी, पंचानंद प्रसाद, रामजस प्रसाद, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, इंदू देवी तथा दूसरे पक्ष के मधु कुमारी, आशा देवी, सुबास प्रसाद, नागेंद्र कुमार, रानी कुमारी, दीपू कुमार समेत अन्य लोग घायल हो गये.
अतिरिक्त चिकित्सक पहुंचे
एकाएक मारपीट में घायल दर्जनों मरीजों के पहुंचे पर सदर अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक कुंदन कुमार मरीज का इलाज कर रहे थे. मरीजों की संख्या अधिक देख ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक डॉ विकास कुमार को तत्काल बुलाया गया. दोनों चिकित्सकों की मौजूदगी में मरीजों का शांतिपूर्वक इलाज किया गया.
बोले अधिकारी
भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है. घायल सभी लोग खतरे से बाहर हैं. पुलिस को दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
नरेश चंद्र मिश्र, डीएसपी, मुख्यालय
गोपालगंज : जादोपुर थाने के ख्वाजेपुर गांव में मंगलवार को सड़क पर पानी गिरने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गयी. इस घटना में महिला समेत 10 लोग घायल हो गये.
सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में चार महिलाएं भी शामिल हैं, जिनमें दो की हालत चिंताजनक है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस ने बताया कि राम राज के घर के पास सड़क पर गंदा पानी गिर रहा था. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. पानी गिरने की शिकायत पर राम नारायण साह से मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों से फरसा व लाठी-डंडे चलने लगे.
इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. घायलों में मीरा देवी, राम राज, रूबी कुमारी, राम नारायण साह, मालती देवी, बबलू कुमार शामिल हैं. चिकित्सक ने मालती देवी और मीरा देवी की हालत गंभीर बतायी है. पुलिस घायल महिलाओं का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें