प्रमंडलीय आयुक्त ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षाविशेष कैंप की रिपोर्ट से हुए अवगतवोटर कार्ड से आधार नंबर जोड़ने का दिया निर्देशगोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा सारण प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने की. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से कहा कि वे शीघ्र ही विधानसभावार बीएलए की सूची जारी करंे, ताकि विशेष कैंप के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने व सुधार कार्य में तेजी लायी जा सके. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की सूची सभी बीएलओ को मुहैया कराएं, ताकि दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं को चिह्नित कर नाम काटने की कार्रवाई की जा सके. वे गत 24 मई को सभी मतदान केंद्रों पर लगाये गये विशेष कैंप की रिपोर्ट से अवगत हुए. साथ ही विशेष कैंप के दौरान मतदाता सूची में आधार नंबर व मोबाइल नंबर की प्रवृष्टि किये जाने को लेकर निर्देश दिया गया, ताकि अधिक -से -अधिक मतदाताओं का वोटर कार्ड को आधार नंबर से जोड़ा जा सके. उन्होंने दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम काट कर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य ठीक ढंग से किये जाने का निर्देश दिया. वहीं, आगामी 7 जून को आयोजित होनेवाले विशेष कैंप को लेकर भी निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीएम कृष्ण मोहन, अपर समाहर्ता जय नारायण झा, हेमंत नाथ देव, एसडीओ रेयाज अहमद खां, प्रमोद कुमार राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ व राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राजननतिक दल शीघ्र जारी करे बीएलए की सूची : आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षाविशेष कैंप की रिपोर्ट से हुए अवगतवोटर कार्ड से आधार नंबर जोड़ने का दिया निर्देशगोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा सारण प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने की. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में विभिन्न राजनीतिक दलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement