घंटों सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामाडेढ़ दशक से सड़क नहीं बनने से आक्रोशित थे ग्रामीणफोटो-18संवाददाता, सासामुसासासामुसा-हसना मुख्य पथ के जर्जर होने के कारण आये दिन हो रही घटनाओं से परेशान इलाके के लोगों ने सिरिसिया बाजार के चौक को जाम कर दिया. शुक्रवार की सुबह 10 बजे आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण युवाओं ने हंगामा किया तथा इस बार विधानसभा चुनाव में इस सड़क को मुख्य मुद्दा बनाने का निर्णय लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि डेढ़ दशक से यह रोड खराब है. एक दर्जन गांव का प्रमुख संपर्क मार्ग है. इसके अलावा एनएच-28 पर महाजाम की स्थिति में यह रोड बाइपास जैसा है. हसना गांव के पास चार किमी का यह रोड फिर से एनएच-28 में मिल जाता है. ग्रामीणों का कहना था कि सांसद से भी कई बार अनुरोध किया गया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से इसे जोड़ा जाये, जो नहीं हो सका. ग्रामीणों के हंगामा के कारण चार घंटा तक इस मार्ग पर यातायात ठप रहा. बाद में पंचायत के प्रमुख लोगों के समझाने पर युवा शांत हुए. प्रदर्शन का नेतृत्व जावेद खां, राम एकबाल सिंह, शशि नारायण सिंह, धर्मनाथ सिंह, कमल शर्मा, नंदजी सिंह, राजेश्वर सिंह, मनीष सिंह, रघुवर प्रसाद आदि ने किया.
सड़क निर्माण नहीं होने पर की आगजनी
घंटों सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामाडेढ़ दशक से सड़क नहीं बनने से आक्रोशित थे ग्रामीणफोटो-18संवाददाता, सासामुसासासामुसा-हसना मुख्य पथ के जर्जर होने के कारण आये दिन हो रही घटनाओं से परेशान इलाके के लोगों ने सिरिसिया बाजार के चौक को जाम कर दिया. शुक्रवार की सुबह 10 बजे आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement