25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नहीं चलेगी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की धांधली

गोपालगंज : राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक समय तक शामिल होने के लिए बोर्ड के प्रमाणपत्र में जन्मतिथि में बदलाव की धांधली अब नहीं चलेगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ)ने प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे अभ्यर्थियों को रोकने के लिए प्रमाणपत्र में जन्मतिथि व अन्य जानकारियों को बदलने के नियम कड़े कर दिये हैं. […]

गोपालगंज : राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक समय तक शामिल होने के लिए बोर्ड के प्रमाणपत्र में जन्मतिथि में बदलाव की धांधली अब नहीं चलेगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ)ने प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे अभ्यर्थियों को रोकने के लिए प्रमाणपत्र में जन्मतिथि व अन्य जानकारियों को बदलने के नियम कड़े कर दिये हैं.
बोर्ड के नये सर्कुलर के अनुसार अब कोर्ट की मंजूरी व सरकारी गजट में इसका प्रकाशन होने के बाद ही आवेदक के नाम या उपनाम में बदलाव करने पर विचार किया जायेगा. परीक्षार्थियों को यह सुविधा परीक्षा परिणाम जारी होने के पहले ही मुहैया करायी जायेगी.
तो ऐसे हुआ शक : जानकारों की मानें, तो जन्मतिथि में बदलाव करने पर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के कुछ और मौके मिल जाते हैं. पिछले कुछ वर्षो में बोर्ड के पास ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन अधिक पहुंचने लगे. ऐसे आवेदनकर्ताओं में अधिकतर चार से पांच साल पहले सीबीएसइ से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करे हुए होते हैं. इसका आकलन करने पर बोर्ड के सामने इस धांधली की तसवीर साफ हुई और नियम में बदलाव पर जोर दिया गया.
पहले भी जारी किया था निर्देश : इससे पहले इसी वर्ष फरवरी में सीबीएसइ ने जन्मतिथि में परिवर्तन को लेकर सर्कुलर जारी किया था. उसमें कहा गया था कि प्रमाणपत्र जारी होने के एक साल बाद जन्मतिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा. वहीं, जन्मतिथि में परिवर्तन से संबंधित सभी आवेदन सीधे सीबीएसइ के अध्यक्ष को भेजना होगा.
पहले आसान थी प्रक्रिया : अब तक अखबारों में विज्ञापन देकर व शपथपत्र देने के बाद सीबीएसइ के प्रमाणपत्र पर नाम या जन्मतिथि में बदलाव किया जा सकता था. इसलिए अभ्यर्थी आवेदन कर प्रमाणपत्र में बदलाव कराते और परीक्षाओं में शामिल होकर उसका लाभ उठाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें