23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को खुला शिक्षा विभाग, बढ़ी चहल-पहल

गोपालगंज : रविवार को शिक्षा विभाग का कार्यालय पिछले 36 दिन की बंदी के बाद खुला. कार्यालय खुलने के साथ ही परिसर में चहलकदमी देखी गयी. पूरे दिन अधिकारी बैठक कार काम निबटाते रहे. बाबू से लेकर अधिकारी तक अपने कार्यों के प्रति तत्पर दिख रहे थे. उधर, डीइओ अशोक कुमार सिंह तथा पीओ मनोज […]

गोपालगंज : रविवार को शिक्षा विभाग का कार्यालय पिछले 36 दिन की बंदी के बाद खुला. कार्यालय खुलने के साथ ही परिसर में चहलकदमी देखी गयी. पूरे दिन अधिकारी बैठक कार काम निबटाते रहे. बाबू से लेकर अधिकारी तक अपने कार्यों के प्रति तत्पर दिख रहे थे. उधर, डीइओ अशोक कुमार सिंह तथा पीओ मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने बैठक कर विभाग के कार्यों की समीक्षा कर अगला रणनीति तैयार करते हुए स्कूलों कोर्स कैसे पूरा हो इस पर मंथन किया.

बता दें कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण लगातार 36 दिन शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की गयी थी. ऐसे में शिक्षा कार्यालय का काम पूरी तरह से ठप था. शुक्र वार को एसडीओ सदर रेयाज अहमद खां तथा एएसपी अनिल कुमार ने शिक्षकों से वार्ता करने के बाद कार्यालय का ताला खुलवाया था. शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय खुलने के बाद यहां काम से बढ़ते बोझ के बीच अधिकारी रविवार को भी कार्य करने को विवश हुए. अधिकारियों के कार्यालय में पहुंचने के कारण तमाम कर्मी भी रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच कर कार्य करने को विवश हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें