गोपालगंज : बिहार गृह रक्षा वाहिनी व स्वयंसेवक संघ की गोपालगंज इकाई के गृहरक्षकों ने हड़ताल का जोरदार समर्थन किया है. गृहरक्षकों ने संघ के निर्णय के अनुसार अपनी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
19 मई तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तो 20 मई को पूरे जिले में गृहरक्षक चक्का जाम करेंगे. वहीं, 21 मई से जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. जिले में लगभग 567 गृहरक्षक ड्यूटी में हैं, जिनमें से 240 ने शनिवार को अपना हथियार और गोलियां जमा कर दी हैं.
शेष गृहरक्षकों से हथियार और गोलियां जमा करने की अपील अध्यक्ष ने की है. इस मौके पर संघ के सचिव विजय कुमार राय, प्रदेश प्रतिनिधि धनंजय गिरि, कार्यालय किशुन राम, संगठन सचिव प्रकाश ओझा, डॉ प्रहलाद सिंह, राजकिशोर राय, उपसचिव घनश्याम पांडेय, दीनानाथ राम आदि मौजूद थे.