Advertisement
मेरा बेटा कायर नहीं,जो आत्महत्या करेगा
बरौली : मेरा बेटा कायर नहीं था, जो किसी दबाव में आकर आत्महत्या कर ले. उसकी जेब में सुसाइड नोट नहीं था. सुसाइड नोट कहां से आया, यह जांच का विषय है. मेरे बेटे की लिखावट नहीं है. परिजनों के सवाल ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है. मृतक कोचिंग संचालक की मां ज्ञांति […]
बरौली : मेरा बेटा कायर नहीं था, जो किसी दबाव में आकर आत्महत्या कर ले. उसकी जेब में सुसाइड नोट नहीं था. सुसाइड नोट कहां से आया, यह जांच का विषय है. मेरे बेटे की लिखावट नहीं है. परिजनों के सवाल ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है. मृतक कोचिंग संचालक की मां ज्ञांति देवी तथा उसके पिता अमरनाथ सिंह ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर न्याय की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जमीन से एक फुट ऊपर शव को लटकाया गया था.
नीचे कोई भी समान नहीं था. सुसाइड नोट हत्यारों ने अपने हाथ से तैयार किया. पुलिस इस मामले में आरोपितों से मिल कर उन्हें बचाने में लगी है.
कोचिंग बंद कर भाग जाने की मिली थी धमकी : ध्यान रहे कि सोमवार की सुबह 5.30 बजे छात्र जब कोचिंग पढ़ने पहुंचे, तो एक कमरे में संचालक राकेश सिंह का शव लटका हुआ था. रात में ही उसे मार कर शव का लटका दिया गया था.
पुलिस जब घटनास्थल पर तीन घंटे तक नहीं पहुंची, तो आक्रोशित लोग बरौली-मांझी पथ को जाम कर आगजनी कर हंगामा करने लगे. पिता अमरनाथ सिंह के बयान पर महम्मदपुर नीलामी के निवासी कृष्णा सिंह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप लगाया गया है कि कृष्ण सिंह के द्वारा पहले से ही कई बार धमकी दी जा रही थी. कोचिंग बंद कर भाग जाने को कहा गया था.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
कोचिंग संचालक की हत्या की प्राथमिकी परिजनों की तरफ से दर्ज करायी गयी है.मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फोन की सीडीआर से जांच चल रही है. जब तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता तब तब अगला कार्रवाई करना संभव नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
उदय कुमार, ओपीप्रभारी, माधोपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement