18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन नंबर होगा सुरक्षाकर्मी का मोबाइल नंबर

गोपालगंज : चलती ट्रेन में अपराध होने या किसी अन्य सहायता के लिए अब पुलिसकर्मियों का मोबाइल नंबर नहीं खोजना पड़ेगा. सीयूजी नंबर के साथ ट्रेन नंबर डायल करने पर ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मी के मोबाइल पर घंटी बजेगी. इससे पीड़ित यात्रियों को तत्काल सहायता मिल सकेगी. ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए रेलवे व […]

गोपालगंज : चलती ट्रेन में अपराध होने या किसी अन्य सहायता के लिए अब पुलिसकर्मियों का मोबाइल नंबर नहीं खोजना पड़ेगा. सीयूजी नंबर के साथ ट्रेन नंबर डायल करने पर ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मी के मोबाइल पर घंटी बजेगी. इससे पीड़ित यात्रियों को तत्काल सहायता मिल सकेगी.
ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए रेलवे व पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. सामने आया है कि ट्रेन में तैनात पुलिसकर्मियों को वक्त पर घटना की सूचना नहीं मिल पाती है, जिस कारण अपराधियों पर नियंत्रण करना कठिन हो रहा है. पीड़ितों को तत्काल कोई अन्य सहायता भी नहीं मिल पाती है. यह भी सामने आया है कि कभी-कभी समय से सूचना मिलने के बाद भी ट्रेन में चलनेवाले टीटीइ, गार्ड या रेलवे कंट्रोल के अधिकारी को ट्रेन में सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही का नाम और मोबाइल नंबर खोजना पड़ता है, तब तक अपराधियों को भागने का मौका मिल जाता है.
इस समस्या के समाधान के लिए पुलिसकर्मियों को सीयूजी नंबर देने का निर्णय लिया गया है. मोबाइल नंबर आसानी से याद रहे, इसके लिए ट्रेन नंबर को ही मोबाइल नंबर बनाने का प्रस्ताव है. सीयूजी नंबर 94544 से शुरू होगा. इसके आगे के पांच नंबर वही होंगे, जो ट्रेन का नंबर होगा. उदाहरण के लिए पंजाब मेल (ट्रेन संख्या 13005) में किसी घटना के दौरान कोई भी यात्राी, टीटीइ, गार्ड या कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी 9454413005 पर डायल करेगा, तो हावड़ा से अमृतसर जानेवाली पंजाब मेल में तैनात जवान के मोबाइल पर घंटी बजनी शुरू हो जायेगी.
ट्रेनों में चलित पुलिस चौकी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सीयूजी मोबाइल का कनेक्शन दिया जायेगा. सिपाही बदलने पर मोबाइल नंबर न बदले, इसके लिए ट्रेन नंबर को ही मोबाइल नंबर बनाने पर तेजी से विचार किया जा रहा है.’’
आलोक कुमार, पीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
सीयूजी नंबर 94544
इसके बाद ट्रेन नंबर डायल करते ही बजने लगेगी ट्रेन में तैनात जवान के मोबाइल की घंटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें