Advertisement
इस मॉनसून में बारिश नहीं होने की उम्मीद
गोपालगंज : आठ-नौ दिनों से हवा का रु ख पुरवा है. इसके चलते भारी ऊमस है. कड़क-चमक के साथ बूंदाबांदी की भी अंदेशा बनती जा रही है. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए इस बार उम्मीद से कम बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक का भी मानना है कि अबकी मॉनसून में पर्याप्त बारिश […]
गोपालगंज : आठ-नौ दिनों से हवा का रु ख पुरवा है. इसके चलते भारी ऊमस है. कड़क-चमक के साथ बूंदाबांदी की भी अंदेशा बनती जा रही है. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए इस बार उम्मीद से कम बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक का भी मानना है कि अबकी मॉनसून में पर्याप्त बारिश नहीं होगी.
पुरवइया के कारण मौसम का यह मिजाज तपिश बनने नहीं दे रहा है. रविवार की रात 11.30 बजे चमक के साथ आयी आंधी बादल के साथ लौट गयी. फिर पुरवइया 18 किमी की रफ्तार से बहने लगी. सोमवार की दोपहर में आसमान में धुंधला छाया रहा. ऊमस ने लोगों को बेतरह परेशान किया. पूरे दिन लोग पसीने-पसीने होते रहे.
स्कूल से लौटने में झुलस रहे बच्चे : दोपहर के एक बजे के बाद बच्चों की छुट्टी स्कूलों के द्वारा की जा रही है. दोपहर की ऊमस भरी गरमी में झुलसते हुए छात्र घर पहुंच रहे हैं. उनका चेहरा तमतमाया देखा जा रहा है.
उधर, 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1.0 डिग्री बढ़ कर 39.7 से 40.7 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री बढ़ कर 28.4 से 29.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकतम आद्र्रता का स्तर 77 से 68, तो न्यूनतम स्तर 41 से 35 फीसदी पर पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement