17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग

नगर पर्षद में 21 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन मंगलवार को दिया जायेगा नियोजन पत्रफोटो नं-23संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद अंतर्गत प्लस टू तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय काउंसेलिंग की गयी. दोपहर तक चले काउंसेलिंग कार्यक्रम में मात्र दो महिला अभ्यर्थी ही पहुंच पायी. गौरतलब है कि कुल 24 पदों […]

नगर पर्षद में 21 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन मंगलवार को दिया जायेगा नियोजन पत्रफोटो नं-23संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद अंतर्गत प्लस टू तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय काउंसेलिंग की गयी. दोपहर तक चले काउंसेलिंग कार्यक्रम में मात्र दो महिला अभ्यर्थी ही पहुंच पायी. गौरतलब है कि कुल 24 पदों के एवज में मात्र 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, जिसमें मात्र दो ही काउंसेलिंग कराये. पूरे समय अधिकारी अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियोजन पत्र दिया जायेगा. दोनों अभ्यर्थी एनआरबी विषय के हैं. एक नजर में सीटउच्चतर माध्यमिक प्लस टूविषय स्थान इपीएस 01 एनआरबी 07फिजीक्स 04केमेस्ट्री 01मैथ 04भूगोल 01अंगरेजी 04कुल 22 माध्यमिक विद्यालयविषय स्थान अंगरेजी 01संस्कृत 01कुल 2क्या कहते हंै कार्यपालक अधिकारी शिक्षक काउंसेलिंग में मात्र दो अभ्यर्थी आये, जिनकी काउंसेलिंग की गयी. इन अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियोजित पत्र दे दिया जायेगा. मनोज कुमार पवनकार्यपालक पदाधिकारी, नप, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें