भोरे : घर में शादी का माहौल था. मंगल गीत गाये जा रहे थे. बरात भी समय से पहुंची. द्वार पूजा की रस्म के बाद सभी बराती नाश्ता करने लगे. थोड़ी देर बाद शादी का माहौल अचानक रणक्षेत्र में बदल गया. क्या बराती, क्या दूल्हा सभी की बेरहमी से पिटाई की गयी. भयभीत बराती दूल्हे को छोड़ वहां से भाग निकले.
पिट चुके दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. अंतत: थोड़ी-सी चूक के कारण दुल्हन सुहागन बनते-बनते रह गसी. दरअसल हुआ यूं कि भोरे थाना क्षेत्र के बड़की छठियावं गांव निवासी राम प्यास यादव के पुत्र मनीष कुमार की शादी कटेया प्रखंड के रामपुर गांव निवासी प्रभु यादव की पुत्री सीमा कुमारी से तय हुई थी.
9 मई को बरात काफी धूमधाम से रामपुर पहुंची, जहां बरातियों के स्वागत के साथ द्वार पूजा की रस्म अदा की गयी. रात के लगभग 10 बजे जब बराती कन्या निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान जब पूरे गहने एवं कपड़े वधू पक्ष को दे दिये गये, तो उसके बाद शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इसमें बरात पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का भोरे रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. बरातियों को बचाने पहुंचे दूल्हे राजा को पीटा गया. रात में ही सभी बराती भोरे थाना पहुंचे. दूल्हा भी वहां से भाग कर थाने की शरण में आया. बाद में पहुंची कटेया पुलिस ने दूल्हे को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ.