Advertisement
जांच के बाद मिलेगी अनुदान राशि
प्रभारी पदाधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेवारी गोपालगंज : गेहूं फसल की हुई क्षति के आकलन के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगा कर किसानों से फसल क्षति आवेदन जमा किया गया. प्रभारी मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल की क्षति को […]
प्रभारी पदाधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेवारी
गोपालगंज : गेहूं फसल की हुई क्षति के आकलन के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगा कर किसानों से फसल क्षति आवेदन जमा किया गया. प्रभारी मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल की क्षति को देखते हुए किसानों से अनुदान आवेदन लिये जाने की कार्रवाई शुरू की.
इसके तहत गत 30 अप्रैल से तीन मई के बीच किसानों से फसल क्षति के आवेदन लिये गये. सभी पंचायत मुख्यालयों पर कैंप का आयोजन कर आवेदन जमा कराया गया. अब प्राप्त आवेदनों की डाटा इंट्री करायी जा रही है. साथ ही अधिकारियों की टीम फसल क्षति में प्राप्त आवेदनों की स्थल जांच कर रही है.
इसके लिए डीएम के द्वारा अधिकारियों को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके तहत अधिकारी फसल क्षति की स्थल जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद प्राप्त आवेदनों की रिपोर्ट में सुधार करते हुए किसानों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से फसल क्षति की मुआवजा राशि भेजी जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
फसल क्षति के प्राप्त आवेदनों की जांच करायी जा रही है. जांच के उपरांत किसानों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से फसल क्षति की अनुदान राशि भेजी जायेगी. इसके लिए कार्रवाई प्रारंभ की गयी है.
कृष्ण मोहन, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement