विश्वविद्यालय ने नहीं भेजी द्वितीय सूचीकैसे हो पीजी सेमेस्टर एक में नामांकनछात्र संगठन करेगा आंदोलन : सचिनसंवाददाता.गोपालगंजविश्वविद्यालय की शिक्षा -व्यवस्था पंंगु बन कर रह गयी है. विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा छात्र भुगतने को विवश हैं. जिले के कॉलेजों में सीट खाली है और छात्र नामांकन के लिए सड़क पर चक्कर काट रहे हैं. आखिर वे नामांकन कराये तो कैसे. विश्वविद्यालय ने द्वितीय सूची जारी ही नहीं की. छात्र अब भी इंतजार में है. गौरतलब है कि पीजी प्रथम वर्ष में नामांकन की व्यवस्था विश्वविद्यालय अपने हाथ में ले लिया है. पीजी सेमेस्टर एक के लिए छात्रों ने आवेदन दिया. विश्वविद्यालय ने पहली सूची जारी कर दी, जिसमें कई सीट खाली रह गये. उधर महेंद्र महिला कॉलेज में हिंदी की सूची ही जारी नहीं की गयी, अब भी कई नामांकनवाले छात्र सूची के इंतजार में है. आखिर सवाल उठता है कि सीट खाली रहने के बाद भी सूची क्यों नहीं जारी की गयी. इधर छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय यदि दूसरी सूची जारी नहीं करता, तो छात्र संगठन कुलपति के खिलाफ आंदोलन करेगा.एक नजर में कॉलेज एवं पीजी के विषयमहेंद्र महिला कॉलेज हिंदी , होम साइंसकमला राय कॉलेज गणितखाली सीट सौ से अधिकक्या कहती हैं प्राचार्या” पीजी में नामांकन व्यवस्था विश्वविद्यालय के पास है. कुछ सीट खाली है. द्वितीय सूची आया नहीं. यदि आयेगा तो नामांकन होगा.मधु प्र्रभाप्राचार्या, कमला राय कॉलेज,गोपालगंज
सीट रह गयी खाली, नामांकन के लिए दौड़ रहे छात्र
विश्वविद्यालय ने नहीं भेजी द्वितीय सूचीकैसे हो पीजी सेमेस्टर एक में नामांकनछात्र संगठन करेगा आंदोलन : सचिनसंवाददाता.गोपालगंजविश्वविद्यालय की शिक्षा -व्यवस्था पंंगु बन कर रह गयी है. विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा छात्र भुगतने को विवश हैं. जिले के कॉलेजों में सीट खाली है और छात्र नामांकन के लिए सड़क पर चक्कर काट रहे हैं. आखिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement