18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी बनाये गये डॉ एसके झा

गोपालगंज . डॉ कैप्टन एसके झा को सदर अस्पताल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. ये इमरजेंसी और महिला प्रसव वार्ड पर विशेष नजर रखेंगे. यहां किस चीज की आवश्यकता है, उसे पूरा कराने के लिए सिविल सर्जन से बात करेंगे. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी तथा […]

गोपालगंज . डॉ कैप्टन एसके झा को सदर अस्पताल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. ये इमरजेंसी और महिला प्रसव वार्ड पर विशेष नजर रखेंगे. यहां किस चीज की आवश्यकता है, उसे पूरा कराने के लिए सिविल सर्जन से बात करेंगे. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी तथा प्रसव वार्ड में आनेवाले मरीजों को दवा से लेकर हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जायेगी. चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से समय-समय पर स्थिति की जानकारी ली जायेगी. अब होगी ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्थासिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, महिला प्रसव वार्ड कुल मिला कर तीन ऑक्सीजन सिलिंडर हैं. इसका आकलन किया जा रहा है कि कितने ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत पड़ेगी. जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन की व्यवस्था की जायेगी. अब एक साथ 20 मरीज भी आ जाये, तो ऑक्सीजन की कमी न होगी. सीएस को करना पड़ा पोस्टमार्टमगोपालगंज . सदर अस्पताल के डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने के कारण रविवार को सिविल सर्जन डॉ विभेष सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया. मीरगंज थाना क्षेत्र के रानी सरिसवा गांव के नंदलाल राम की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. डॉक्टर के अभाव में काफी देर तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. बाद में सिविल सर्जन ने इमरजेंसी कक्ष में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें