गोपालगंज : जिले में शनिवार को आये भूकंप के दौरान हुई क्षति का आकलन कराने का निर्देश डीएम कृष्ण मोहन ने दिया है. अंचल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में क्षति का आकलन करने को कहा है.
24 घंटे के अंदर डीएम ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. डीएम के निर्देश के बाद अंचल पदाधिकारी अपने-अपने इलाके में भूकंप से हुई क्षति का आकलन करने में जुट गये हैं. क्षति का आकलन करने में सीओ के अलावा राजस्व कर्मचारी और पंचायत सचिव को लगाया गया है.
अबतक की सरकारी रिपोर्ट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में आपदा प्रबंधन ने भी अलर्ट जारी किया है. प्रखंडों से क्षति आकलन की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि जिले में कितने मकान और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची है. फिलहाल जिला प्रशासन क्षति के आकलन की रिपोर्ट आने के इंतजार में है.
समाहरणालय में भगदड़ के दौरान कर्मी घायल
भूकंप के दौरान समाहरणालय में कर्मियों के बीच कार्यालय से बाहर निकालने को लेकर अफरातफरी मच गयी.कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान कई कर्मी चोटिल हो गये. जिला भविष्य निधि कार्यालय के कर्मी राज कुमार का हाथ टूट गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में कर्मी को भरती कराया गया. कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान पैर फिसलने के कारण हादसा हुआ.
24 घंटे तक रहें सतर्क
डीएम ने भूकंप का झटका आने के बाद आम लोगों से कहा कि झटका महसूस होते ही घरों से बाहर निकल जाएं. 24 घंटे तक सतर्क रहें. उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सजग रहने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं. साथ ही किसी प्रकार का आपदा होने पर तत्काल जिला मुख्यालय में सूचना उपलब्ध कराएं.
झटका शांत होने तक रहें बाहर : डीएम
गोपालगंज. समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय में सुबह 11.30 बजे जिला स्थापना समिति की बैठक चल रही थी. डीएम कृष्ण मोहन अधिकारियों के साथ कार्य की समीक्षा कर रहे थे. तभी भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसके बाद डीएम खुद कुरसी छोड़ कार्यालय से बाहर निकलने लगे.
उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से भागने की आवाज लगाते हुए खुद भी निकल पड़े.उनके पीछे निकल रहे अधिकारियों और समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं के कर्मियों को भी बाहर निकलने की आवाज लगाते रहे.
डीएम की आवाज सुन कर सभी कर्मी और पदाधिकारी कार्यालय से निकल परिसर में आ गये. डीएम ने कहा कि जब तक भूकंप के झटके शांत नहीं होते, तब तक सभी लोग बाहर ही रहें. काफी देर तक भूकंप के झटकों को अधिकारी से लेकर कर्मी तक देखते रहे.
दिल का दौरा पड़ने से किसान समेत दो की मौत
गोपालगंज : शनिवार को आये भूकंप के झटके के दौरान कुचायकोट थाने के करवतही निवासी किसान भोला पांडेय अपने खेत में दौनी कर रहे थे. भूकंप का भय भोला पांडेय को बरदाश्त नहीं हुआ. खेत में ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. वहीं, कुचायकोट थाने के फुलवरिया कमलापति निवासी दिनेश राय (47) की मौत हो गयी. घटना का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया.
मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. दूसरी तरफ विभिन्न इलाकों में भूकंप के दौरान छात्र समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों में चौराव की खलीमा खातून, गौसिया वृति टोला की ज्ञांति कुमारी, सरेया मुहल्ले की मनीषा कुमारी, लक्षवार निवासी गजेंद्र कुमार आदि शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.